Fri. Apr 25th, 2025

जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में एथलीटों का लगा जमावड़ा :: दौड़, जम्प एवं थ्रो इवेंट में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिले में 15 दिसंबर से आयोजित हो रहे जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2020-21 के तीसरे दिन आज गाँधी स्टेडियम में एथलेटिक्स (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता आयोजित की गयी जबकि इंडोर स्टेडियम, बेगूसराय में बुशु (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपने खेलो का प्रदर्शन किया।

गाँधी स्टेडियम में एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में निबंधन से काफी अधिक खिलाड़ियों की संख्या उपस्थित हुए। जहां 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कई चरण के पश्चात फाइनल राउंड की दौड़ के लिए कल का समय तय किया गया। जबकि ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक एवं डिस्कस फेंक की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आज के खेल का सुभारम्भ करते हुए नगर निगम, बेगूसराय के निवर्तमान उप मेयर श्री राजीव रंजन ने कहा की खेल अनुशासन एवं सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का सबसे बड़ा माध्यम है। खेलो से वैक्ति का चारित्रिक निर्माण होता है, जिला में किसी भी स्तर के खेलों के आयोजन में नगर निगम अग्रणी भूमिका में रहेगी।


इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता श्री अनीश कुमार, संजीत कुमार, सुनंदा कुमारी, प्रीति कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार मौजूद थे।

श्री कृष्ण इंडोर स्टेडियम में बुशु की प्रतियोगिता संघ के पदाधिकारी राजकुमार एवं सुजीत कुमार के देखरेख में आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कल आयोजन के चौथे दिन गाँधी स्टेडियम में एथलेटिक्स के अंतर्गत लंबी दौड़ 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर एवं 5000 मीटर की प्रतियोगिता होगी। जिसमें अंडर 14, 17 एवं 19 (बालक/बालिका) भाग लेंगे। जबकि इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो (बालक/बालिका) के अंडर 14, 17 एवं 19 के मैच होंगे।
गाँधी स्टेडियम में ही भारोत्तोलन की प्रतियोगिता होगी जिसमें अंडर 14, 17 एवं 19 के (बालक/बालिका) भाग लेंगे।


मटिहानी उच्च विद्यालय के मैदान में फूटबॉल (बालक/बालिका) का जबकि टाउनशिप स्टेडियम में हैंडबॉल (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता होगी।
जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार ने बताया कि आज के आयोजन के पश्चात बुशु टीम का चयन किया गया जो निम्न प्रकार से है:-

अंडर 17 (बालक):- सौरव कुमार, रणवीर कुमार, सौरव कुमार, अंशु कुमार, रघुवीर कुमार, घनश्याम कुमार, राहुल कुमार, अंशराज, सुंदरम कुमार, ओम कुमार, गौतम कुमार, गौतम कुमार-२, प्रिंस कुमार एवं प्रिंस कुमार-२

अंडर 17(बालिका):- सुमन कुमारी, डॉली कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी, अस्मिता कुमारी, छाया कुमारी एवं मौषम कुमारी।

एथलेटिक्स में चयनित खिलाड़ी निम्नरूपेण हैं:-

अंडर 14 (बालक)लंबी कूद:- प्रिंस कुमार प्रियांशु (प्रथम) राजकुमार (द्वितीय) एवं मो. आज़ाद (तृतीय)

अंडर 14 (बालिका)लंबी कूद:- प्रीति कुमारी (प्रथम) मेधा कुमारी (द्वितीय) एवं अंजली कुमारी (तृतीय)

अंडर 17 (बालक)लंबी कूद:- आदित्य धनराज (प्रथम) शिवम कुमार (द्वितीय) एवं गुलशन कुमार (तृतीय)

अंडर 17 (बालिका) लंबी कूद:- नेहा कुमारी (प्रथम) सुमन कुमारी (द्वितीय) निधि कुमारी (तृतीय)

ऊंची कूद अंडर 14 (बालिका):- तरन्नुम खातून (प्रथम) वर्षा कुमारी (द्वितीय) एवं अवंतिका प्रिय (तृतीय)

ऊंची कूद अंडर 17 (बालिका):- प्रियंका कुमारी (प्रथम) सुलेखा कुमारी (द्वितीय) एवं सुनैना कुमारी (तृतीय)

गोला फेंक अंडर 14 (बालिका):- मौषम कुमारी (प्रथम) कंगना कुमारी (द्वितीय) एवं निधि कुमारी (तृतीय)

गोला फेंक अंडर 17 (बालिका):- अंजली कुमारी (प्रथम) प्रीति कुमारी (द्वितीय) एवं शालू कुमारी (तृतीय)

डिस्कस थ्रो अंडर 14 (बालिका):- शिवलाशा कुमारी (प्रथम) कल्पना कुमारी (द्वितीय) एवं अनुराधा कुमारी (तृतीय)

डिस्कस थ्रो अंडर 17 (बालिका):- मौषम कुमारी (प्रथम) निधि कुमारी (द्वितीय) छोटी कुमारी (तृतीय))

दौड़ 400 मीटर अंडर 14 (बालिका):- बूंदी कुमारी (प्रथम) मधु कुमारी (द्वितीय) एवं अंजली कुमारी (तृतीय)

दौड़ 400 मीटर अंडर 17 (बालिका):- सरस्वती कुमारी (प्रथम) मन्नू कुमारी (द्वितीय) एवं ऋतु कुमारी (तृतीय)

400 मीटर अंडर 19 (बालिका):- कविता कुमारी (प्रथम) तुशी फातमा (द्वितीय)


इस अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक सह एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, शारीरिक शिक्षक रंधीर कुमार, अरविंद सिंह, रामबाबू, रंजन कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, अशोक कुमार, देवेंद्र सिंह, गौरव कुमार, अरुनव पंकज, ब्रजेश कुमार, मणिकांत, राहुल कुमार, संदीप कुमार, सपन कुमार, बबिता कुमारी, शालिनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, कन्हैया भारद्वाज का सहयोग प्राप्त हुआ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed