Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: राजद जिला कार्यालय में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई

 

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

शहर के नौरंगा पुल स्थित डॉक्टर लोहिया कर्पूरी आश्रम राजद जिला कार्यालय में भारत के प्रथम पूर्व उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि उत्साह पूर्वक जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जिला अध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में मनाया गया।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में जिले भर के राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी उपस्थित नेताओं एवं राजद के कार्यकर्ताओं ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल के विचारों पर चलने का संकल्प लिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहित यादव ने कहा कि सरदार पटेल के विचारों पर चल कर ही देश को प्रगति पर हम लोग ला सकते हैं। वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा सरदार पटेल के अरमानों को कुचला जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण देश को संभालने के लिए देश को प्रगति प्रदान करने के लिए सरदार पटेल ने महत्वपूर्ण पदों को ठुकराने का कार्य किए थे। आज वर्तमान केंद्र सरकार के मुखिया पद के लिए पुरखों के द्वारा अर्जित सरकारी संपदा को चंद पूंजीपति के हाथ बेचकर महापुरुषों और सरदार पटेल के अरमानों को कुचला जा रहा है।

यह देश के लिए दुर्भाग्य हैदेश को पुनः प्रगति पर लाने के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल के विचारों पर चलकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में देश में तीसरी आजादी की लड़ाई लड़ना होगा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित राजद के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव धनिक लाल दास, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जनार्दन यादव, भंगी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोहर राऊत, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रिंकी देवी, राजद नेत्री पूजा राऊत, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, प्रखंड अध्यक्ष शाहजहां नंद यादव, प्रखंड अध्यक्ष राम लखन यादव, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, प्रखंड प्रधान महासचिव प्रभु यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार, राम सियाराम पासवान, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मण राऊत इत्यादि दर्जनों साथियों उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed