बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय मे 25 से 26 दिसंबर तक आयोजित 32 वी राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने से पूर्व बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से बेगूसराय जिले के सभी प्रतिभागियो के लिए कल्याण केंद्र, टाउनशिप मे दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
जिला संघ ने मणिकान्त को इस शिविर का मुख्य कोच नियुक्त किया है। इस शिविर मे 55 खिलाडी हिस्सा ले रहे है जो राज्य स्तरीय के प्रतियोगिता मे जिले का प्रतिनिधित्व करेगे। इस आवासीय शिविर मे 26 लडकियॉ व 29 लडके हिस्सा ले रहे है। यह शिविर 21 दिसंबर तक चलेगा।
इस शिविर मे बरौनी, बखरी , तेघडा, बीहट, बछवाडा, बलिया समेत जिले के विभिन्न क्लब एवं स्कूल के खिलाडी हिस्सा ले रहे है।
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि खिलाडी सिर्फ खेल पर ध्यान दे , खिलाडियो के हर सुविधा प्रदान करने हेतु जिला संघ सदैव तत्पर है। मेहनत, लगन, अनुशासन व संकल्पशक्ति के सहारे ही सफलता हासिल की जा सकती है।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने बताया कि इस शिविर से खिलाडियो के खेल दक्षता और कौशल मे बढोतरी होगी, खिलाडी मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत होगे जिससे पदक जीतने मे आसानी होगी।
इस अवसर पर एटक राज्य सचिव ललन लालित्य, कल्याण केन्द्र सचिव फूलेना रजक, प्रशिक्षक मणिकान्त ने भी संबोधित किया। मंच संचालन कल्याण केंद्र मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द ने किया। इससे पूर्व बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से बी आर सी सी के नवनिर्वाचित सचिव साइमन मूर्मू और कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार तांती, कोच, मो फुरकान, मनोज स्वर्णकार, महेन्द्र कुमार, शिव कुमार, श्याम किशोर, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सौरव कुमार, श्याम कुमार, नीरज कुमार, रुपेश कुमार, जीतू कुमार समेत काफी लोग उपस्थित थे।