बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
सशस्त्र सेना, झण्डा दिवस के अवसर पर बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री बी बी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), श्री आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री तरुण कुमार बिसई, महाप्रबंधक (वित्त), श्री जी उपाध्याय ने स्वैच्छिक दान की शुरूआत कर कर्मचारियों का आह्वान किया कि बढ़-चढ़कर अंशदान करें।
वर्ष 1949 से 7 दिसंबर को पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि शहीदों को सम्मानित किया जा सके। जिन्होंने देश के सम्मान की रक्षा के लिए हमारी सीमाओं पर बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी।
ऐसे शहीद जिन्होंने अपनी मातृभूमि के प्रति अपना कर्तव्य निभाते अपनी जान गवाई। उनके परिवारों को आर्थिक संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारियों ने आज के दिन अंशदान दिया।
यह राशि जमा कर आर्मड फोर्सेस फ्लेग डे फ़ंड को वीरगति को प्राप्त सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए प्रदान किया जाएगा। इंडियनऑयल भारतीय सशस्त्र बलों के वीर सैनिकों को राष्ट्र की सुरक्षा में उनके बलिदान के लिए नमन करता है।
इंडियनऑयल कठिन इलाकों में स्थित सशस्त्र बलों की ऊर्जा जरूरतों को निरंतर पूरा कर रहा है।