बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ क्वार्टर फाइनल में बिहार की रग्बी चैंपियन टीम पटना से पराजित होकर टूर्नामेंट से हुई बाहर
बिहार रग्बी संघ के द्वारा 5-7 दिसंबर 2021 तक जहानाबाद में आयोजित 6th सीनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेते हुए बेगूसराय की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
बेगूसराय बालक की टीम लीग चरण के 5 मैच में एक जीत (वैशाली), 2 ड्रा ( बांका एवं शेखपुरा) एवं 1 हार (जमुई) के साथ संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई।
जबकि बेगूसराय बालिका की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही प्रयास में टूर्नामेंट के कार्टर फाइनल तक का सफर तय कर मैदान में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
बेगूसराय ने अपने पहले मैच में दरभंगा को 10-0 से हराया, दूसरा मैच समस्तीपुर से ड्रा खेला, तीसरा मैच शेखपुरा से 10-0 से हारी, चौथा मैच मुजफ्फरपुर से 10-0 से हारी।
पांचवें मैच में रोहतास से 5-0 से एवं अंतिम लीग मैच सुपौल से 10-0 से जीतकर कार्टर फाइनल में पहुंची।
क्वार्टर फाइनल में बिहार की चैंपियन टीम पटना से खेलते हुए बेगूसराय की टीम 10-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई।
इस अवसर पर बेगूसराय बालिका टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बात करते हुए बिहार रग्बी टीम के सचिव पंकज ज्योति जी ने कहा कि पहले ही प्रयास में बेगूसराय की बालक एवं बालिका टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बेगूसराय जिले में रग्बी खेल की अपार सँभावना है सिर्फ खिलाड़ियों को ईमानदारी के साथ लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासन से इस खेल को अपनाने की जरूरत है। बिहार रग्बी संघ हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर है।
क्रीड़ा भारती, बेगूसराय के जिला मंत्री सह रग्बी के संयोजक रंधीर कुमार ने कहा कि बिहार रग्बी संघ के सहयोग से मात्र 4 दिन बेगूसराय जिले में खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसके पश्चात मात्रा दस दिनों के अभ्यास से टीम तैयार की गई।
जिले के खिलाड़ियों ने संतोषजनक प्रदर्शन कर आगे बढ़ने के रास्ते खोल दिये हैं। बहुत जल्द ही जिले में रग्बी खेलों का आयोजन बेगूसराय की जनता ले पाएगी। इसके लिए बेगूसराय रग्बी संघ का विधिवत गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
आयोजन में मौजूद बिहार से रग्बी इंडिया टीम की खिलाड़ी स्वीटी चौधरी एवं कविता कुमारी से खिलाड़ियों ने मिलकर खेल के नियमों एवं तकनीकी की जानकारी लिया। रग्बी के दोनो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने बेगूसराय के बालिका खिलाड़ियों से अपने अनुभव शेयर किए।
इस अवसर पर मौजूद बेगूसराय रग्बी टीम के कोच रौशन कुमार एवं गोलू डॉन ने जिला पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी, बेगूसराय से विद्यालय खेलों की प्रतियोगिता में रग्बी खेल में बेगूसराय का नाम शामिल करवाने की मांग की है।
बेगूसराय रग्बी टीम के प्रदर्शन पर जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, महिला कोच शालिनी कुमारी, बरौनी क्लब के संयोजक दीपक कुमार, शारीरिक शिक्षक ब्रजेश कुमार, पिंकी कुमारी,बबिता कुमारी, चिरंजीव ठाकुर ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अपनी सुभकामनाएँ दी है।