बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिला जनता दल यू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में देश रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की 65वीं परिनिर्वाण दिवस की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पांडव कुमार ने किया।
इस 65वी परिनिर्वाण दिवस को संबोधित करते हुये पूर्व बिधान पार्षद जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि 2011 में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित और महादलित समुदाय के सम्मानित बुजुर्ग व्यक्ति को राष्टीय ध्वज फहराने का अधिकार दिया। डॉ0भीमराव आंबेडकर का जो सपना था समाजिक विषमता को समाप्त करने का। इस काम को माननीय नेता नीतीश कुमार ने पूरा कर इस वर्ग को राष्टीय स्तर पर सम्मन दिलवाने के काम किये।
डॉ0भीमराव आंबेडकर जी दलितों का उत्थान के लिए 22 प्रस्ताव रखे थे। जिसमें 17वां प्रस्ताव शराबबंदी भी था। जो लोग शराबबंदी के विरोध कर रहे है। वह अम्बेडकर जी का भी बिरोध कर रहे है।
वर्ष 2006 में पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण 2007 से नगरनिगम, नगर निकाय के चुनाव में भी 50% आरक्षण एस सी /एस टी /अतिपिछड़े वर्गों के लिये आरक्षण का प्रावधान किया गया। बिहार का बजट पहले अनुसूचित जाति जनजाति के लिए वर्ष 2005 /2006 में 40 हजार 48 करोड़ था। वही अब वर्ष 2018 -19 में 1550 करोड़ का माननीय नेता नीतीश कुमार ने कर दिया। इतना ही बी पी एस सी में पी टी पास करने में 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि। यू पी एस सी में 1 लाख रुपये दिया जा रहा है , उधोग लगाने के लिए 10 लाख की राशि मे 5 लाख रुपये का अनुदान इस बात का प्रमाण है कि हमारे नेता नीतीश कुमार ही बर्तमान राजनीतिक परिवेश में इस वर्ग समुदाय का सच्चे हितैषी है।
वर्ष 2011 में महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के दिन झंडोत्तोलन कराकर दलित समाज को स्वभिमान बढ़ाया। यह काम केवल नीतीश कुमार के द्वारा ही दिया गया है। दलित समाज को लालटेन की रोशनी में नही नीतीश कुमार ने बिजली घर घर तक पहुचाने का काम किये, हर घर नल जल, नली गली संपर्क पथ के माध्यम से दलितों का सम्मान बढ़ाने का काम नीतीश कुमार ने किया है।
इस अवसर 15 अगस्त एवं 26 जनवरी में झंडोत्तोलन करनेवाले महादलित समाज बुजुर्ग दुर्गा सदा एवं दुर्गा रजक को अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया गया।
इस परिनिर्वाण कार्यक्रम में उपस्थित जदयू नेता प्रवक्ता संजय कुमार ,गणेश राम चंद्रवंशी ,अरुण महतो , दिलीप कुमार , जितेन्द्र जिबु ,मुकेश जैन ,बिरेन्द्र पटेल ,सुमित प्रधान ,अजय पासवान ,दिलीप पासवान ,रामराज महतो ,रविन्द्र निराला ,महेंद्र दास ,नाथो रजक ,मनीष शर्मा ,पंकज सहनी ,सुरेश ताँती ,अमरनाथ राय ,नंदलाल राय ,मनोहर महतो, गौरव सिंह राणा ,सौरभ कुमार ,रणविजय झा ,बिधान प्रिय रंजन ,जदयू नेत्री सुमनलता कुमारी कुशवाहा सहित सभी पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।