बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप-सी, बेगूसराय प्रमंडल का दसबां द्विवार्षिक अधिवेशन प्रधान डाकघर, बेगूसराय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
बिहार में पंचायत चुनाव में प्रतिनिधियों को बदलने की होर मची हुई है, वहीं अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप-सी, बेगूसराय प्रमंडल के इस दसवें अधिवेशन में लगातार पांचवीं बार सर्वसम्मति से निवर्तमान सचिव श्री राम रंजन सिंह को ही प्रमंडलीय सचिव के रूप में पुनः निर्वाचित किया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष श्री रघुनंदन सहनी को भी लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। श्री नीतीश कुमार को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।इनके अतिरिक्त उपाध्यक्ष के रूप में श्री सुशील कुमार, श्री अनिल कुमार अमृतराज एवं श्री शंभु चौधरी को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।सहायक सचिव के रूप में श्री अंगेश कुमार, श्री नवीन कुमार, श्री रौशन कुमार, श्री अमर सिंह को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। श्री रामाश्रय कुमार को सहायक खजांची के रूप में जबकि संगठन सचिव के रूप में श्री संजीव सुमन, मोहम्मद इकबाल नजीर एवं श्री राम प्रकाश दास को सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए। मो0 मिन्सार आलम, क्षेत्रीय सचिव, पूर्वी क्षेत्र भागलपुर युनियन के पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिए। साथ ही डाक प्रशासन की ओर से श्री अरुण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक, मुख्यालय विभागीय पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिए।
द्विबार्षिक अधिवेशन में निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात खुले अधिवेशन का आयोजन किया गया।इस खुले अधिवेशन का उद्घाटन कॉमरेड श्री उपेन्द्र कुमार तिवारी, प्रान्तीय सचिव सह एनएफपीई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया। इस खुले अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरविंद कुमार सिंह, माननीय डाक अधीक्षक, बेगूसराय भाग लिए। इनके अतिरिक्त श्री चन्देश्वर प्रसाद कुंवर, प्रान्तीय अध्यक्ष, श्री फुलदेव यादव, प्रमंडलीय सचिव, मधुबनी, श्री दिलीप यादव, प्रमंडलीय सचिव, मुंगेर इत्यादि अनेक नेताओं ने भाग लिया।
इसमें नेताओं के द्वारा नयी पेंशन नीति पर एवं कर्मचारियों के सुविधाओं में कमी पर विस्तार से चर्चा की गई। खुले अधिवेशन की अध्यक्षता श्री चन्द्रेश्वर कुंवर के द्वारा किया गया।जबकि मंच का संचालन राम रंजन सिंह, नव निर्वाचित सचिव के द्वारा किया गया।