बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीहट नगर इकाई का पुनर्गठन रिफायनरी रोड स्थित सैनिक कैंटीन के सभागार में किया गया। इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष ने इसे भंग करने की घोषणा की। उसके बाद चुनाव अधिकारी आदरणीय मिलन ठाकुर ने नवीन दायित्व की घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत स्टुडेंट्स फाॅर सेवा के सह प्रमुख यशस्वी आनंद एवं जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि जिस तरह दुश्मनों से हमारी सुरक्षा सेना करती है उसी प्रकार परिषद एकमात्र छात्र संगठन है जो स्टूडेंट आर्मी के रूप में देश विरोधी गतिविधि में शामिल और समाज के लिए खतरा उत्पन्न करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देती है।
मौके पर पूर्व एपीएसएम कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि राज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक अनोखा संगठन है। जो छात्र राजनीति के साथ-साथ सामाजिक एवं व्यक्तित्व निर्माण का कार्य करती है। नए-नए आयामों के माध्यम से छात्रों को अपनी भविष्य की चिंता के साथ-साथ देश और समाज के लिए जिम्मेदारियों का भी एहसास कराता है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव कुमार एवं गुड्डू शांडिल्य ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता चाहे किसी भी संगठन में हो वह हमेशा राष्ट्र सर्वोपरि की भावनाओं से सेवा कार्य करते हैं।
नई गठित इकाई को शुभकामना देते हुए जिला कार्यसमिति सदस्य अमन कुमार ने कहा कि अब आपके कंधे पर ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र पर चलते हुए छात्रहित, राष्ट्रहित एवं समाजहित तीनों की जिम्मेदारी विद्यार्थी परिषद ने दे दी है। उम्मीद है आप सभी प्रेरणादाई एवं आकर्षक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय क्षितिज पर बीहट इकाई का कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
नई इकाई में चंदन कुमार को नगर अध्यक्ष, अंशु कुमार एवं अभिजीत को नगर उपाध्यक्ष, मनीष कुमार को नगर मंत्री, गोलू कुमार, हिमांशु कुमार अमित कुमार व अर्नव कुमार को नगर सहमंत्री, सौरभ कुमार को एसएफडी संयोजक, सुजीत कुमार को एसएफएस संयोजक, सूरज कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी, कन्हैया कुमार को सह-सोशल मीडिया प्रभारी, प्रवीण कुमार को मीडिया प्रभारी, सुरजीत आनंद को राष्ट्रीय कला मंच संयोजक, राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, अभिजीत कुमार को खेल प्रमुख एवं डब्लू कुमार को कार्यालय प्रभारी का दायित्व दिया गया।
मौके पर अंकित झा, विकास कुमार, अमन आनंद, रितेश विक्की, चंद्रकिशोर, बालवीर, अभिनव एवं रामकृष्ण सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।