बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। प्रशासन का खौफ अपराधियों के बीच नहीं के बराबर रहा है। आए दिन अपराधी अपने करतूतों से प्रशासन को चुनौती दे रहा है। लेकिन नाक नीचे अपराधिक घटना हो जाने के बाद भी प्रशासन सचेत नहीं हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर आज एआईएसएफ जिला इकाई ने प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया।
जिले में आपराधिक गतिविधि से जिलेवासियों में खौफ का माहौल है, जिले के पुलिस मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के आगे भीड़भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी की घटना हो या भीषण डकैती का मामला या बखरी में पूर्व छात्र नेता की संदेहास्पद मौत का मामला सहित जिले की अपराधिक मामले में पुलिस और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी जिला पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद द्वारा बढ़ते अपराध के विरोध में किए जा रहे प्रतिरोध सभा के मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।
राज्य अध्यक्ष ने कहा कि जिले में बढ़ते अपराध, दिनकर विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों के शैक्षणिक माहौल के सवाल पर बेगूसराय नगर विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और नगर विधायक द्वारा लहरिया धर्मशाला स्कूल के स्थानांतरण पर विधानसभा में अनर्गल प्रस्ताव निश्चित तौर पर उनकी कार्यशैली जाहिर होता है। हमारा संगठन सीधे तौर पर जिला पुलिस प्रशासन और जिले के जनप्रतिनिधि से मांग करता है कि बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए जिले में एक कोआर्डिनेशन टीम की गठन करें और अपराधियों पर शिकंजा कसे।
बढ़ते अपराध पर अगर अविलंब रोक नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में हमारा संगठन मोर्चा खोलने का काम करेगा जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन और जिले के जनप्रतिनिधियों की होगी।
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम है, अपराधियों को पकड़ने के बजाय पुलिस वाहन चेकिंग में ज्यादा व्यस्त हैं। वाहन चेकिंग करें, अन्य कार्य करें लेकिन अपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाएं नहीं तो हम लोग आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। इस अपराधिक गतिविधि से लोगों में खौफ का माहौल है।
जिला संयुक्त सचिव पिंटू कुमार एवं नगर अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि दिन प्रतिदिन जिले को अपराधियों का खौफ सता रहा है। किस वक्त किस के साथ किस तरह की घटना घट जाए कोई गारंटी नहीं है। इस पर पुलिस की चुप्पी निश्चित तौर पर इस खतरे को और बढ़ाएगा।
ज्ञात हो कि जिले में दिन प्रतिदिन अपराधिक घटना बढ़ रही है इसी के खिलाफ आज दिनांक 5 दिसंबर 2021 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद के द्वारा पटेल चौक स्थित अपने जिला कार्यालय से जुलूस के शक्ल में बढ़ते अपराध पर रोक लगाओ, बढ़ते अपराध पर नगर विधायक चुप्पी तोड़ो, बढ़ते अपराध पर जिला पुलिस प्रशासन चुप्पी तोड़ो, बढ़ते अपराध पर जिले के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी क्यों जिले के जनप्रतिनिधि जवाब दो, इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए मेन रोड के रास्ते टेढ़ीनाथ मंदिर, नगर थाना चौक होते हुए कैंटीन चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गया। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व एसबीएसएस कॉलेज इकाई अध्यक्ष बसंत कुमार, जी डी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनंत कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे।
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने किया।
प्रतिरोध सभा के दौरान एसबीएसएस छात्रसंघ कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, नागदह शाखा सचिव राहुल कुमार, जीडी कॉलेज उपाध्यक्ष रोशन कुमार, मोहम्मद आकिब, आलोक कुमार, अमन कुमार, जागो महतो इत्यादि थे।