Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय रग्बी टीम घोषित, जिले से पहली बार रग्बी फुटबॉल की टीम स्टेट चैंपियनशिप में लेगी भाग

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ 24 सदस्यीय दल जहानाबाद के लिए हुई रवाना

बेगूसराय रग्बी टीम की घोषणा कर दी गई है। 3 दिसंबर 2021 को गाँधी स्टेडियम, बेगूसराय के मैदान में बालक टीम एवं APSM कॉलेज, बरौनी के मैदान में बालिका रग्बी टीम के अभ्यास मैच के पश्चात बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 12 बालक एवं 12 बालिका खिलाड़ियों का चयन बेगूसराय जिला रग्बी फुटबॉल टीम के लिए किया गया।

जिले से पहली बार रग्बी फुटबॉल में 24 खिलाड़ियों का दल जहानाबाद के लिए रवाना हुआ। जहां बिहार रग्बी संघ के तत्वावधान में दिनांक 5 से 7 दिसंबर 2021 तक आयोजित सीनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में टीम भाग लेंगी। उपरोक्त जानकारी क्रीड़ा भारती, बेगूसराय के जिला मंत्री सह रग्बी के जिला संयोजक रंधीर कुमार ने दी।

विदित हो कि बिहार रग्बी फुटबॉल संघ के तत्वावधान में जहानाबाद में दिनांक 5-7 दिसंबर 2021 तक 6th सीनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप का आजोजन गांधी मैदान, जहानाबाद में किया जा है। जिसमें बालक की 20 टीमें एवं बालिका की 14 टीमें भाग ले रही हैं।
रग्बी टीम के प्रशिक्षक रौशन कुमार ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के 22 जिलों के बालक/बालिका की टीम भाग लेंगी।

बेगूसराय की टीम पहली बार रग्बी का मैच खेलेगी इससे खिलाड़ी रोमांचित एवं बहुत कुछ सीखने को उत्सुक हैं, मात्र 10 दिनों की मेहनत पर बेगूसराय रग्बी की दोनो टीम तैयार की गई है जो खिलाड़ियों के सीखने की जिज्ञासा एवं उनके मेहनत के कारण हो पाया है।

प्रशिक्षक गोलू डॉन ने बताया कि बेगूसराय की महिला एवं पुरुष दोनों ही टीमें बेहतर बनी है इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है कुछ ही समय में खिलाड़ियों ने रग्बी खेल को बेहतर तरीके से समझा है, आशा है बेगूसराय जिले में रग्बी खेल का भविष्य उज्जवल होगा।

बेगूसराय जिले से पहली बार रग्बी टीम भेजे जाने के अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार ने खिलाड़ियों को अपनी सुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि खेल विभाग, बेगूसराय जल्द ही रग्बी फुटबॉल को विद्यालय खेल में जोड़ने हेतु प्रयास करेगा ताकि जिले के रग्बी खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सकें।

इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,शारीरिक शिक्षक अशोक सिंह, ब्रजेश कुमार, रामबाबू, कन्हैया भारद्वाज, अमन कुमार, दीपक कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, अरविंद सिंह, पंकज पंडित, रामचंद्र राय, अरुणव पंकज ने टीम को बेहतर प्रदर्शन करने की सुभकामना वैक्त किए।

जहानाबाद में 5-7 दिसंबर 2021 तक आयोजित सीनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे बेगूसराय रग्बी फुटबॉल की टीम इस प्रकार है:-

बालक टीम :- सुभम कुमार (कप्तान), राहुल कुमार,सौरव कुमार,राजू कुमार,राजा कुमार,प्रिंस कुमार-1,राम कुमार,रोहित कुमार,प्रिंस कुमार-2,अभिषेक कुमार,रामकृष्ण कुमार एवं रिशु कुमार

टीम कोच:- रौशन कुमार
टीम मैनेजर:- राकेश कुमार उर्फ गोलू डॉन

 

बालिका टीम:- विद्या कुमारी (कप्तान), रवीना कुमारी,कंचन कुमारी, राखी कुमारी, ईशा कुमारी,संजना कुमारी,राजमणि कुमारी,चिक्कू कुमारी, वर्षा कुमारी,अंशु कुमारी,सादिया प्रवीण एवं सादिका प्रवीण

टीम कोच:- शालिनी कुमारी

टीम मैनेजर:- चंदन कुमार

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed