बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी प्रखंड के बथौली उच्च विद्यालय के सभागार में लधु सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत सहयोगी संस्था नागरिक कल्याण संस्थान के साथ मिलकर स्वरोजगार के लिए एक दिवसीए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कुल के प्रधान रामभरोस शर्मा ने किया और संचालन नाकल्स के सचिव संजय गौतम ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खादी और ग्रामोद्योग आयोग पटना के नोडल अधिकारी गोपाल कुमार सिंह ने कहा पुरुष के साथ साथ गांव की महिलाओं को स्वरोजगार सृजन कराना विभाग की प्राथमिकता है। छोटे छोटे कलस्टर का निर्माण कर या व्यक्तिगत रोजगार से आप जुडे़। कुछ महत्वपूर्ण कागजात जो लगेगें उसके साथ आवेदन उद्योग विभाग में करें। मेरी कोशिश रहेगी बैंक से मध्यस्ता के साथ मिलकर आपके लिए उद्योग को स्थापित करावें। तीस से चलीसाल प्रतिशत तक सब्सीर्डी भी है। जिसका लाभ आपको मिल सकता है। आधी आबादी आप महिलाओं की है। आप जब आर्थिक रुप से सशक्त होगें तभी समाज और देश एक सशक्त रुप से दिखाई देगा।
खादी उद्योग पटना के अस्सिटेन्ट डायरेक्टर डां शिशिर कुमार भुर्या ने कहा कि बेगूसराय एक ओद्योगिक नगरी है। यहां की महिलाएं रोजगार के लिए आगे आती है। उसका सकारात्मक प्रभाव बिहार की महिलाओं पर पडे़गा। मशाला उद्योग, गारमेन्ट, छोटे छोटे खाने पीने के समान, उत्पादित कर सकते है। सिर्फ गुटखा, तम्बाकु इत्यादि प्रतिबंधित वस्तुओं को छोड़कर श्रृंगार का समान का उत्पादन भी आपके लिए लाभप्रय है।
कार्यक्रम को जिला उद्योग विभाग के प्रंवधक राज कुमार, यूडीआई के आशीष रंजन, मनरेगा के लोकपाल चंद्रप्रकाश प्रोद्दार, ईं अनंत कुमार, विश्वजीत कुमार, मणीरत्नम, राहुल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रामसेवक शर्मा इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।
शिविर में लगभग दो सौ लोगों ने भाग लिया। महिलाओं की संख्या नब्बे प्रतिशत थी। योजनाओं का लाभ सुनकर एक उत्साह और उम्मीद जगने की एहसास महिलाओं में दिख रही थी।