Thu. Apr 24th, 2025

भविष्य को बचाने के लिए हमसभी को मिलकर पौधरोपन करनी चाहिए – प्रतिम बनर्जी

भविष्य  को बचाने के लिए हमसभी को मिलकर पौधरोपन करनी चाहिए  – प्रतिम बनर्जी
-ट्राफिक पुलिस को बैरिकेटर्स देकर कहा-क्लब हमेशा यातायात समस्या काे दूर करने में सहयोग करेगी
-कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम जनों को मास्क लगाने और अनिवार्य रुप से टीका लगाने की अपील की
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज , 
छपरा –
रोटरी क्लब छपरा के डिस्ट्रिक गर्वनर प्रतिम बनर्जी गुरुवार को छपरा पहुंचे। सबसे पहले शहर के शाह बनवारी लाल स्थित रोटरी क्लब कार्यालय पहुंचकर पौधरोपण किये। मौके पर डीजी श्री बनर्जी ने कहा कि रोटरी क्लब छपरा की टीम काफी उर्जावान है। काफी बेहतर तरीके से काम कर रही है। सामाजिक मामलों में गतिविधि बढ़ी है। स्वास्थ्य,शिक्षा और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही है।
समाज को पर्यावारण को स्वच्छ रखने के बारे में सोचना चाहिए
पौधरोपन करने के बाद कहा कि समाज को पर्यावारण को स्वच्छ रखने के बारे में सोचना चाहिए और आवश्यक कदमों को उठाना चाहिए। अगर हर कोई एक पौधा लगाये और उसकी सुरक्षा करें तो समझे कि एक जिंदगी के बराबर है। कहा कि रोटरी इसके लिए लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर पौधरोपन का कार्य आगे भी करेगी। प्रतिम बनर्जी ने आये दिन पार्यावरण को दूषित होने पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर मुनष्य अभी नहीं समझा तो भविष्य खतरे में है। चाहे दिल्ली हो या अन्य बड़े शहर वहां का वातारण इतना दूषित हो चुका है कि लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। पौधा लगाने से आपको ऑक्सीजन मिलता है।
कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की कीमत समझ आयी थी
उन्होंने कोरोना काल में हुई मुसीबतों की चर्चा करते हुए कहा कि उस वक्त एक-एक सास को लेकर लोग तरप रहे थे। आज उस सास की कीमत हम पौधरोपन कर ही चुका सकते है। इस कार्य में सभी को आगे आना होगा। रोटरी की टीम हर जिले में अभियान चलाकार इसमें हिस्सा लेगी। इसको लेकर उन्होंने रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह को भी दिशा-निर्देश दिये।
कोरोना से बचाव के लिए मास्क को जरुरी बताया
मौके पर लोगों से यह डीजी ने यह भी अपील किया कि कोरोना का खतरा फिर से मडराने लगा है। इस बार और ज्यादा संक्रामक होने की आशंका है। ऐसे में लोगों को और सजग रहने की जरुरत है। वैक्सीन हर कोई लें और मास्क अनिवार्य रुप से लगाए। उन्होंने रोटरी के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि छपरा में रिकार्ड कैंप लगवाकर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया है। यह काबिले तारीफ है। इसमें लोगों की भी अहम भूमिका रही है। इसलिए अभी भी जो लोग वैक्सीन नहीं ले पाये है उनको जागरुक कर वैक्सीन दिलाने का काम क्लब के सदस्य कर रहे है।
यातायात सुधार के लिए रोड बैरिकेटर्स प्रदान किया गया
यातायात सुधार के लिए रोटरी क्लब छपरा की ओर से डीजी प्रतिम बनर्जी ने पुलिस को रोड बैरिकेटर्स प्रदान किया। दो बैरिकेटर्स को ओवरब्रीज साढ़ा ढ़ाला के नीचे लगाने के लिए दिये गये। वहां पर आये दिन बैरिकेटरर्स नहीं होने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में क्लब ने यह पहल की है। ताकि आम जनों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़े। मौके पर मौजूद रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले भी कई ट्राफिक प्वाइंट पर बैरिकेटर्स दिया जा चुका है। ट्राफिक पुलिस को यातायात सुधार के लिए हरसंभव मदद की जायेगी। इस मौके पर रोटेरियन डॉ. मृदुल शरण,डॉ. शहजाद आलम,प्रो. आशा शरण,अमरेश मिश्रा,डॉ. पार्थ सारथी गौतम,सुमेश कुमार,पुनीतेश्वर,करुणा सिन्हा,डॉ. सुरेश कुमार सिंह समेत अन्य रोटेरियन मौजूद थे ।

Related Post

You Missed