Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय में ड्रग्स कारोबार का पर्दाफाश, तीन तस्कर, 3.45 किलो स्मैक, 28.72 लाख नकद व हथियार बरामद

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालीग्रामी गांव में छापेमारी कर 3.45 किलो स्मैक, 28.72 लाख रुपये व हथियार समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक चार पहिया वाहन, 14 मोबाइल, एक बाइक, रुपया गिनने वाली मशीन भी बरामद की है। उक्त जानकारी एसपी अवकाश कुमार ने आज शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

ड्रग्स तस्करों के खिलाफ यह बेगूसराय में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि शराब बंदी के बाद युवाओं में ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन व तस्करी की शिकायत मिल रही थी। इस दौरान साहेबपुर कमाल थाना थाना क्षेत्र के शालीग्रामी निवासी कमलेश्वर यादव के घर पर ड्रग्स तस्करी की गुप्त सूचना पर पर बलिया डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर सत्यापन कर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकद व स्मैक बरामद होने पर कमलेश्वर यादव के पुत्र सोनू कुमार, मुंगेर जिला के शामपुर थाना के बुधरनी निवासी शालीग्राम प्रसाद यादव के पुत्र नीतीश कुमार व निखिल कुमार को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ व तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा, पिस्टल का मैगजीन, एक कारतूस, तीन पुलिस की वर्दी, 14 मोबाइल, एक वाइक, एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है। छापेमारी टीम में बलिया डीएसपी वीर धीरेन्द्र, बलिया अंचल के पुनि दिनेश कुमार, साहेबपुर कमाल सीओ चंदन कुमार, साहेबपुर कमाल के पुअनि वीरेंद्र कुमार, एएलटीएफ के पुअनि खुर्शीद आजम व सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करों ने कई ठिकानों व साथियों के नामों का खुलासा किया है, जिसके तार पड़ोसी जिलों से जुड़ रहे हैं। स्थानीय नेटवर्क की जानकारी व बेगूसराय में ड्रग्स की खपत व तस्करी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। ड्रग्स कारोबार से अर्जित काला धन जब्त कराने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

आज शुक्रवार को शालीग्रामी गांव में ड्रग्स तस्कर के घर हुई छापेमारी में रुपये गिनने की मशीन व पुलिस की तीन वर्दी बरामद होने से पुलिस भी हैरत में है। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि ड्रग्स के धंधे से जमा काली कमाई की जानकारी भी जुटाई जा रही है। ड्रग्स तस्करों को सजा दिलाने के साथ ही अर्जित काले धन को जब्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed