बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
डिग्री कॉलेज बछवाड़ा के छात्र-छात्राओं का अधिकार : एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बछवाड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज मिथिला विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचारी कुलपति का पुतला दहन किया गया।
इसके साथ ही इन्होंने कुलपति हाय हाय, भ्रष्ट कुलपति शर्म करो का नारा लगाते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ पर उनका पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री रोहित पटेल ने किया।
इन्होंने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा जानबूझकर छात्र-छात्राओं के साथ नाइंसाफी किया जा रहा है। बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र होने के कारण यहां डिग्री कॉलेज खोलने का मांग होता रहा है किंतु वर्तमान कुलपति के द्वारा इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसलिए हम लोगों ने इनका पुतला दहन किया।
वही नगर सह मंत्री केशव चौधरी एवं सोशल मीडिया प्रभारी चंदन रोहित ने कहा कि आज के समय में यदि छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है तो यह हमारे सिस्टम की नाकामयाबी है। जिसके खिलाफ विद्यार्थी परिषद हमेशा से आंदोलनरत रही है और छात्र हित में हम आगे भी आंदोलन करते रहेंगे। इसलिए हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
मीडिया सह प्रमुख दयानंद ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय बिहार के गिने-चुने विश्वविद्यालयों में आता है। किंतु यहां के महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए मूलभूत सुविधा भी नदारद है। करोड़ों रुपए की उगाही करने वाला महाविद्यालय में भी छात्र छात्राओं के लिए पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं के लिए तरसते है। इसलिए आंदोलन ही एकमात्र उपाय है।
वही एस एफ डी प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज के दौर में जहां सरकार महिला शिक्षा के लिए संकल्पित है वही मिथिला विश्वविद्यालय के भ्रष्ट कुलपति सरकार के इस उद्देश्य को नाकाम करने में लगे हैं एवं शिक्षण संस्थानों को लूट का अड्डा बना कर छोड़ दिया है। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि ऐसे कुलपति एवं इन्हें पनाह देने वाले राजभवन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।