बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार में शराबबंदी के नाम पर हो रहे नौटंकी को देखते हुए बेगूसराय जिले के राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि शराबबंदी के नाम पर बिहार सरकार का ढोंगी चोला जग जाहिर हो रहा है।
बिहार में शराब माफियाओं का बल्ले बल्ले है। शराब माफिया, पुलिस प्रशासन बिहार के मुख्यमंत्री के गठजोड़ से घर घर जहरीली शराब पहुंचाने का कार्य किया जा रहा। तुगलकी शासन के जरिए जहरीली शराब के माध्यम से बिहार के मजदूर को समाप्त करने का साजिश क्या जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में बिहार के भिन्न-भिन्न जिलो में जहरीली शराब से लोग मर चुके हैं। बिहार के बेशर्मी बिहार सरकार का बयान आता है। गलत शराब क्यों दिया?
मैं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी से जानना चाहता हूं। अच्छे शराब उपलब्ध का पता आपके माध्यम से सार्वजनिक होना चाहिए। सुशासन बाबू बिहार प्रदेश के सभी जिले में जाकर मंचों से एलान करते थे अब बिहार में बहू बेटी सुरक्षित है। जबकि बिहार के सभी जिले में बालाएं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्याएं प्रत्येक दिन हो रही है।
बिहार के पुलिस प्रशासन अपराधिक गठजोड़ के वजह से घटना को उद्भेदन करने में भी विफल साबित हो रही है। अब तो जगजाहिर हो गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री जी अपने ही गठबंधन के विधायिका के साथ अभद्र शब्द का प्रयोग करते हैं।
घर-घर शराब की दुकान खुलवाने वाली शराबबंदी के नौटंकी कर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को प्रताड़ना का साजिश रच रही है। बिहार के पुलिस प्रशासन बिहार के मंत्री मुख्यमंत्री जी के इशारे पर अवैध रूप से बिहार में शराब का धंधा फल फूल रहा है। शराबबंदी के नाम पर निर्दोष करीबन 400000 लोग जेल में बंद है।