Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों को गोलियों से भूना, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने दो युवक को गोली मार दी। जिसमें एक युवक का मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

खबरों के अनुसार दो युवक अपने भाई की शादी कार्ड बांटने जा रहा था। उसी क्रम में अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी भवानंदपुर बिचला टोल की है। मृतक युवक नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर डीह निवासी सेना के सेवानिवृत्त जवान विजय कुमार सिंह का पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक सोनापुर डीह निवासी भूषण सिंह का पुत्र मुरारी कुमार है।
परिजन ने बताया कि पांच दिसंबर को कुणाल कुमार के बड़े भाई की शादी होनी थी। दोनों युवक बाइक से कार्ड बांटने जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने कुणाल के साथ चल रहे मुरारी कुमार को फोन करके मिलने के लिए बुलाया तथा भवानंदपुर बिचला टोल डेरा के समीप पहुंचते ही युवकों के बीच कहासुनी होने लगी। जिसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी। जिससे सिर में गोली लगने से कुणाल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोली लगने के बावजूद मुरारी कुमार भागने में सफल रहा।


गोलीबारी होने की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जहां कुणाल की मौत हो चुकी थी, मुरारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन ने बताया कि कुणाल मगध विश्वविद्यालय से पॉलिटेक्निक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है, कुछ लोगों का कहना है कि मृतक कुणाल राजनीति में भी दिलचस्पी रखता था, चुनाव परिणाम आने के बाद चुनावी रंजिश में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed