Fri. Apr 25th, 2025

भगवानपुर प्रखंड में लाखों रुपए की लागत से बनी जल मीनार बनी शोभा की वस्तु

 

भगवानपुर, बेगूसराय।।

प्रखंड क्षेत्र के पासोपुर गांव में पीएचईडी विभाग द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनी जलमीनार बीते कई दिनों से शोभा की वस्तु बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है।

सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए लाखों रुपये की लागत से जलमीनार का निर्माण किया गया, ताकि हर घर में नल का जल मिल सके, फिर भी लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बीते कुछ दिनों से जलमीनार महज गांव के लिए शोभा की वस्तु बनी हुई है। बता दें कि इस जल मीनार से पासोपुर, कटहरिया गांव सहित दामोदरपुर गांव के कुछ हिस्से में जल आपूर्ति किया जाता है। जिससे खास कर पशुपालकों के लिए पानी की समस्या अत्यंत विकराल हो गई है। किसी तरह लोग चापाकल के सहारे अपना जीवनयापन करने को मजबूर हैं।

इस समस्या को लेकर पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार राय, नवनिर्वाचित पंसस हरिओम शर्मा, पासोपुर निवासी उमेश राय, राजाराम राय, साकेत कुमार, सिकंदर राय, राजीब सहनी आदि लोगों का कहना है कि विगत पंद्रह दिनों से जल मीनार से जल आपूर्ति बंद है, जिससे हमलोगों को पानी की भारी किल्लत हो गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि पासोपुर व कटहरिया गांव में कई जगह पाइप लाइन लीकेज होने के कारण जल आपूर्ति ठप पड़ा है। जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारी को दिया गया है। फिर भी इसका सुधि लेने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब इस जलमीनार को चालू करने की मांग किया। जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल से जल योजना का लाभ आमलोगों को मिल सके।

वहीं दामोदरपुर गांव में पीएचईडी विभाग के दूसरे योजना का भी पाइप लाइन लीकेज रहने के कारण बसही बरौनी पथ पर जलजमाव की समस्या बनी रहती है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed