Fri. Apr 25th, 2025

बिहार :: मुख्यमंत्री बने 15 साल पूरे होने पर, जदयू नेता जनता के सामने पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बने 15 साल पूरे होने पर, जदयू नेता जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इसकी जानकारी जदयू नेता मुकेश जैन ने दी। उन्होंने बताया की आज पूरे देश में नीतीश मॉडल की चर्चा की जाती है। साथ ही नीतीश कुमार द्वारा जनता के हितों में लिए गए फैसलों की सराहना समय-समय पर दूसरे राज्यों में भी की जाती है।

इस संबंध में श्री जैन ने कहा कि हम सबके प्रेरणा स्रोत नेता श्री नीतीश कुमार के 15 साल मुख्यमंत्री के रूप में पूरा करने पर जेडीयू की ओर से बिहार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जदयू के अलग अलग राज्य के नेताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 15 साल बेमिसाल के तहत पार्टी कार्यालय सहित विभिन्न जगहों पर पार्टी के सांसद सहित कार्यकर्ता शिरकत करके जनता को उनके कार्यकाल की जानकारी मुहैया कराएंगे।

आपको बताते चलें कि जदयू के नेता से पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें पार्टी अपनी ताकत भी दिखाएगी और नीतीश कुमार के विकास कार्यों के बहाने क्रेडिट भी देने की कोशिश करेगी।
उन्होंने बताया कि सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी का यह पहला बड़ा कार्यक्रम हो रहा है। इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है । मुकेश जैन जी बताते हैं माननीय विधान पार्षद ललन सर्राफ जी का मार्गदर्शन संगठन और पार्टी के लिए हम लोगों को मिलता रहता है कि नीतीश कुमार बिहार में सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।

मुकेश जैन ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ाई की और पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की। नौकरी को छोड़कर राजनीति को अपने जीवन का हिस्सा बनाया। नीतीश कुमार ने राजनीति को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराबबंदी, पर्यावरण को प्राथमिकता दी। इस दुनिया के बहुत सारे पुरस्कारों से नवाजे गए। कोरोना काल में उनके द्वारा मोर्चा संभाला गया। नीतीश कुमार को क्लाइमेट लीडर की उपाधि दी गई। लोगों के बीच में नीतीश कुमार के विकास के कार्यों पर चर्चा करेंगे और उनके व्यक्तित्व के बारे में बताएंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed