बरौनी, बेगूसराय, नीरज कुमार।।
एनसीसी का पांचवा कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप निपनियां बरौनी में सफलता पूर्वक आज सोमवार को सम्पन्न हुआ। एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मृगेन्द्र उपस्थित हुए।
समापन ट्रेनिंग कैम्प को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर मृगेंद्र ने कैडेटस को सेना में ऑफिसर बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही एनसीसी से होने वाले फायदे और भविष्य में आने वाले कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही उन्होंनें पांचवें ट्रेनिंग कैंप का सफल समापन के लिए 17 बिहार बटालियन सहरसा के द्वारा कैंप कमांडेंट कर्नल देवाशीष सिंह, डेप्युटी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष वर्मा, कैंप एडज्यूटेंट लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार, लेफ्टिनेंट सुभाशीष दास, सूबेदार मेजर मो.अनीफ तथा 23 अन्य सैन्य अधिकारियों की सराहना की।
कैम्प कैडेट्स को 4 कंपनियों में बांटा गया। जिसमें शारीरिक व्यायाम, ड्रिल परेड, रायफल चलाने की ट्रेनिंग, छलावरण -बचाव, मिलट्री के इतिहास, मैप रीडिंग, व्यक्तित्व विकास तथा आर्मी के अन्य विषयों की ट्रेनिंग दी गई।
वहीं कैडेट्स को लम्बी दुरी के नाइट रूट, बास्केट बॉल, खो खो, वॉलीबॉल खेल के साथ वाद -विवाद प्रतियोगिता तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम बिहार के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन की कहानी पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया।
अग्निशमन बिभाग बरौनी द्वारा आग से बचाव के उपाय के बारे में बताया गया। जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा बॉलीवुड के हास्य व्यंग्य कलाकार राजन कुमार एवं उनकी टीम ने कैडेट्स का भरपूर मनोरंजन किया तथा उन्हें नशे से दूर रहने एवं देश भक्ति का सन्देश दिया।