Fri. Jul 18th, 2025

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिले गैस चूल्हा-सिलेंडर, महिलाओं के खिले चेहरे

मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।

नाकोठी प्रखण्ड क्षेत्र में आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभुक महिलाओं को गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर, गैस पाइप इत्यादि का लाभ दिया गया। उनको फ्री में गैस कनेक्शन दिया गया है।

जयमंगला एचपी गैस एजेंसी के कर्मी मनीष कुमार ने बताया कि आज लगभग एक सौ महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया गया है। यह बेगुसराय जिले के नाकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज पहसारा पूर्वी के लोगों को लाभ दिया गया है।

मौके पर मौजूद लाभुक महिलाओं से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट रूप से अपनी खुशियां जाहिर की और एजेंसियों के साथ साथ इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया है।

जयमंगला एचपी गैस एजेंसी पहसारा पूर्वी पीरनगर के द्वारा इस तरह के लाभुकों के बीच देवड़ा गांव में शिविर लगाकर सारे लाभुक परिवार की महिलाओ को इसका लाभ दिया गया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed