बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
नई शिक्षा नीति 2020 गरीबों को शिक्षा से वंचित करने और शिक्षा को आडंबर की ओर धकेलने की नीति है, यह शिक्षा नीति विश्वविद्यालयों के स्वायत्ताओं को समाप्त कर देगी। उपर्युक्त बातें ज्ञान भारती हाई स्कूल में आयोजित एआईएसएफ इकाई सम्मेलन के मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति सरकार की लापरवाही के चलते दिन-ब-दिन शिक्षा का स्तर बद से बदतर होते जा रहा है। इस स्थिति में सुधार करने के बजाए सरकार शिक्षा को जानबूझकर और गर्त में धकेलने की साजिश कर रही है, ताकि शिक्षा की स्थिति गड़बड़ होने की बात कर आसानी से निजी हाथों में सौंपा जा सके।
एसबीएसएस कॉलेज इकाई अध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि हमारा संगठन इकलौता इस देश का छात्र संगठन है। जिसने इस देश की आजादी की लड़ाई को भी लड़ी। आने वाले दिनों में नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ देश स्तर पर लड़ाई लड़ने की रणनीति तैयार कर रहा हूँ।
ज्ञात हो कि आज शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ज्ञान भारती इकाई का सम्मेलन आयोजित की गई जिसमें 21सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष- समीर कुमार, सचिव रणवीर कुमार, उपाध्यक्ष अंकिता राज, सहसचिव प्रिंस कुमार, कोषाध्यक्ष अमन कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया।
कार्यक्रम के मौके पर रौशन कुमार,
करीना कुमारी, पुजा कुमारी, रीना कुमारी, काजल कुमारी, सोनम कुमारी, मनिषा कुमारी,
नवनीश कुमार, रितिक कुमार, पृथ्वी कुमार, विकास कुमार, अवनीश कुमार, गौतम कुमार, मोहम्मद इश्तियाक इत्यादि उपस्थित थे।