Sat. Jul 19th, 2025

शहादत दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को छात्रों ने किया याद :: क्रांतिकारी विरासत की रक्षा के लिए गांव-गांव अभियान चलाने का लिया संकल्प

 

बेगूसराय :-

आज बेगूसराय में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस पर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन एआईएसएफ के छात्रों ने उन्हें याद किया।

शहीद स्मारक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इससे पूर्व एआईएसएफ के जिला कार्यालय पटेल चौक से छात्रों ने जुलूस निकाला।

जुलूस में शामिल छात्र-छात्राएं गगनभेदी नारे लगाते हुए नगर भ्रमण करते हुए शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। उसके बाद एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष संजग सिंह के अध्यक्षता में एक सभा हुई।

सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा की शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु का सपना आज भी अधूरा है।उनका मकसद मात्र इतना नहीं था कि देश से अंग्रेज चले जाएं और यहां के लोगों का शासन हो। वे शोषण मुक्त समाज बनाने के लिए संकल्पित थे।

बेगूसराय के लिए 29 अप्रैल के दिन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा की एआईएसएफ के साथियों को भगत सिंह के विचारों को लेकर गांव-गांव तक पहुंचना होगा। ताकि देश के अंदर जुमलेबाजी करने वाले सरकार की विदाई सुनिश्चित हो सके और राष्ट्रकवि की धरती से कोई शोषित पीड़ित जनता का रहनुमा संसद के अंदर पहुंचे।

एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि शहीद भगत सिंह के विचारों को लेकर एआईएसएफ हमेशा समर्पित रहा है। मौजूदा हालात में बेगूसराय के लोग यह तय कर चुके हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में छात्रों-नौजवानों की आवाज कन्हैया कुमार संसद के अंदर में पहुंच बेगूसराय के क्रांतिकारी विरासत की रक्षा करेगा।

जिला अध्य्क्ष सजग सिंह ने कहा की 23 और 24 मार्च को एआईएसएफ की राज्य परिषद की बैठक बेगूसराय में होनी है। भावी खतरों को देखते हुए छात्र भी निर्णायक भूमिका अदा करने की रणनीति तैयार करेंगे।

जुलूस में एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, शंभू देवा, जीडी कॉलेज छात्र संघ महासचिव अमरेश कुमार, महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष आकांक्षा भारद्वाज, महासचिव सोनी कुमारी, आरती कुमारी, विवेक कुमार, मोहम्मद ताजुद्दीन, काजल, तैयबा परवीन, मोनू , शादाब खुर्शीद,काशिफ, रवि भूषण, विमल, धीरज इंतखाब प्रीतम, पिंटू , गुल फराज, कुंदन ऋतिक, सनी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed