बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
★ बनारस से आये पंडितों ने करायी महाआरती
★ 1100 दीपों से बबुरबन्ना घाट हुआ जगमग
★ सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सिंहमा वासियों व दर्शकों में बांधा समां
★ दो सालों से टीम साईं की रसोई देव दीपावली के अवसर पर कर रही आयोजन
टीम साईं की रसोई द्वारा सिंहमा बबुरबन्ना घाट पर गंगा आरती व दीप महोत्सव कार्यक्रम गुरुवार को देर रात संपन्न हुआ। भजन गायक भारत भूषण जी, खुशबू व चंदा के भक्तिमय भजनों पर श्रोता झूमने को मजबूर हो गए।
बनारस से आये पंडित जी की देखरेख में मां गंगा का विविध पूजन अर्चन हुआ। दीपकों से मां गंगा का आंचल कई घंटों तक अलौकिक छटा बिखेरता रहा।
कुम्भ सेवासमिति के अध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन व बेगूसराय आईएमए के सचिव डॉ रंजन चौधरी जी ने कहा कि गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाये रखने के लिए गंगा की सफाई के प्रति सभी को गम्भीर होना पड़ेगा। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह निष्प्रयोज्य पूजा सामग्री को गंगा में बहाने के बजाय भूमि में विसर्जित करे। तभी गंगा को स्वच्छ रखा जा सकता है ।
वहीं बेगूसराय के जाने-माने सर्जन व स्वास्थ्य विभाग के अवकाश प्राप्त डिप्टी डायरेक्टर डॉ.शशिभूषण शर्मा ने सिंहमा गंगा तट पर हो रहे इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि टीम साईं की रसोई व सिंहमा ग्रामवासियों का यह प्रयास काफी सराहनीय है।
कार्यक्रम संयोजक राघव सिंह व अमित जायसवाल ने बताया कि गंगा आरती आयोजित करने में सिंहमा ग्रामवासियों का काफी योगदान रहा, सबके साथ व सहयोग से ही ये कार्यक्रम सम्भव हो पाया।
वहीं नितेश रंजन, पंकज व गौरव मित्तल ने बताया कि हरेक साल देव दीपावली के अवसर पर गंगा आरती कार्यक्रम हो ऐसा प्रयास हमलोगों का रहेगा।
वहीं बेगूसराय एबीवीपी नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनू सरकार ने बताया की बदले दौर में लोगों को नदियों के प्रति जागरूक करने के साथ ही नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से अवगत कराने और पर्यटन को बढ़ावा देने के बहुआयामी उद्देश्यों की पूर्ति में व्यापक पैमाने पर समारोहपूर्वक आरती की पहल बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
जनशक्ति नवनिर्माण सेवासमिति मुजफ्फरपुर के संस्थापक बाल्मीकि प्रसाद ने इस भव्य आरती का हिस्सा बन अपने आप को काफी सौभाग्यशाली समझ इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।
मौके पर अंकित शर्मा, रौनक, संदीप, प्रवीण, श्रवण, बैभव, दीपक, अजय, नवनीत, पुतुल, रजनीश, चंदन, कुन्दन, चंदन सोनू , निशांत, निलेश झा, भाटिया, अनिल समेत अन्य टीम साईं की रसोई सदस्य व सिंहमा ग्रामवासी मौजूद थे।