बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है। जहाँ बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से तीन युवक की मौत हो गई है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी काली स्थान के समीप बूढ़ी गंडक नदी की है।
मृतक की पहचान नावकोठी वार्ड नंबर 01 निवासी रामसेवक यादव के छोटे पुत्र राहुल यादव, स्वर्गीय सरलू यादव के पुत्र विक्की यादव एवं कुलदीप राम के रूप में की गयी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी बूढ़ी गंडक नदी में स्नान कर रहे थे। तभी उसमें से एक युवक गहरे पानी में चला गया। जिसको बचाने के क्रम में एक महिला समेत चार युवक पानी में गए और सभी लोग डूबने लगे।
ग्रामीणों की तत्परता से महिला एवं अन्य को निकाला गया। जिसमें तीन युवको की मौत हो गई। सभी डूबे हुए लड़कों की लाश बरामद कर ली गई है।
ग्रामीणों के सहयोग से शव को खोजा गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मौके पर पहुंची नावकोठी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।