बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
हमारा समाज सामाजिकता से ओतप्रोत है। सामाजिक बंधन एक दूसरे को बांध कर रखे हुए हैं। लेकिन यह ताना-बाना टूटने के कगार पर है। लोग स्वार्थ की दुनिया में डूबते चले जा रहे हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोग मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हैं।
ऐसे ही वाकया आज जिले में देखने को मिला जहां विगत 20 दिनो से शहर के अलका सिनेमा हाल के नजदीक दूरभाष केंद्र के बगल मे लावारिस हालत मे मरणासन्न की स्थिति मे पडे व्यक्ति को जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओ ने सदर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचायी।
ज्ञात हो की प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा को किसी व्यक्ति के द्वारा जानकारी मिली की एक अज्ञात व्यक्ति जो सडक किनारे कूडे कचरे के ढेर मे काफी दिनो से लावारिस हालत मे पडा हुआ है एवं जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है।
जिलाध्यक्ष ने इसकी सूचना सदर अस्पताल के सिबिल सर्जन को दी। सिविल सर्जन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिलाध्यक्ष को एम्बुलेंस उपलब्ध करवाया गया। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा अपने साथि जिला महासचिव राकेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष मो राजा , विक्की कुमार के साथ पीडीत के पास पहुंचकर उसे वहां से सुरक्षित उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। अभी पीडीत अपना नाम दीपक कुमार पिता ब्रह्मदेव प्रसाद, घर- बाघी बता रहा है।
जिलाध्यक्ष ने बतलाया की पीडीत के कमर की हड्डी पूरी तरह टूट चुकी है। वो चल फीर नही सकता है। अस्पताल पहुंचकर इमर्जेंसी सेवा मे मौजूद डाक्टर नीलकमल ने मरीज को देखकर इसे अविलंब भर्ती करवाया। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के द्वारा वार्ड नं 27 मे csp संचालक विवेक कुमार को गोली लगने के उपरांत जान बचायी गई थी । जिलाध्यक्ष ने कहा की मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म है।