मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।
शुक्रवार के दिन मंझौल ओपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां शराब की वजह से बिहार में मौत ही मौत की खबर सुनने को मिलती थी। वही आज शुक्रवार को बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मंझौल ओपी पुलिस ने मंझौल पंचायत ४ के वॉर्ड संख्या ४ में स्थित राजन गाछी टोला से दो अलग-अलग अवैध कारोबारी को छापे मारी कर गिरफ्तार कर क्षेत्र में शराब कारोबारियों की नींद उड़ा दी है।
इस मामले में बताया जा रहा है कि एक देसी महुआ शराब के साथ एक महिला की गिरफ्तारी हुई है, जबकि दूसरी महिला की गिरफ्तारी अवैध विदेशी शराब के साथ हुई है। पुलिस के एएसआई वीरेंद्र उरॉव अपने नेतृत्व में सिपाही के साथ गुप्त सूचना के आधार पर सही समय पर छापेमारी कर दो महिला को गिरफ्तार किया।
गुजरात गिरफ्तार महिला कारोबारी में नरेश चौधरी की पत्नी रेखा देवी को उसके घर से रंग के प्लास्टिक बोतल में 2 लीटर देसी महुआ के साथ गिरफ्तार किया। जबकि उसी मोहल्ले में अभी कुछ महीने पहले ही बसने वाली उमेश सहनी की पत्नी शीला देवी उर्फ मैना माई की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से एक कार्टून इंपीरियल ब्लू 375 लीटर यानी 22 बोतल 8.250 लीटर और एक कार्टून में डॉनल्ड 375ml 15 बोतल 5 .625 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तारी हुई।
बताते चलें कि मंझौल ओपी थाना से राजन गाछी टोला की दूरी मुश्किल से महज 150- 200 मीटर की दूरी पर ही है। राजन गाछी टोला हमेशा चर्चा में रहा है। जहां से दोनों अवैध शराब कारोबारी की गिरफ्तारी हुई है। लेकिन कारोबारी अपनी चलाकी की वजह से हमेशा मंझौल ओपी पुलिस को हाथ नहीं आ रही थी। लेकिन इस बार मंझौल ओपी पुलिस चौकसी दिखाते हुए दोनों ही देशी और विदेशी अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों की रातों की नींद और दिनों का चैन उड़ा दी है।