Thu. Apr 24th, 2025

सारण भाजपा के संस्थापक सदस्य , प्रसिद्ध समाजसेवी व भाजपा के पुर्व जिला अध्यक्ष की मनी 28 वी पुण्यतिथि

सारण भाजपा के संस्थापक सदस्य , प्रसिद्ध समाजसेवी व

भाजपा के पुर्व जिला अध्यक्ष की मनी 28 वी पुण्यतिथि
—————————————————————- समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,

भाजपा के मुख्य स्तम्भ थे गणेश बाबू – जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा

—————————————————————

सारण मे भाजपा की नींव थे गणेश बाबू – ज्ञानचन्द माँझी

—————————————————————

डोरीगंज-:
“””””””””””
सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव स्थित पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष स्व गणेश सिंह स्मारक परिसर मे स्व गणेश सिंह की 28 वी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी ।
इस अवसर पर अपने संबोधन मे भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि स्व गणेश बाबू सारण जिले मे भाजपा के मुख्य स्तम्भ थे । उन्होंने भाजपा को शहर से लेकर गाँवों तक पहुँचाया । आज उन्ही की देन है कि भाजपा जिले के कोने कोने तक फैली हुई है जिससे की आज भाजपा  सांसद और विधायक का प्रतिनिधित्व करता आ रहा है ।


वही इस अवसर पर अपने संबोधन मे पुर्व विधायक ज्ञानचन्द माँझी ने कहा कि गणेश बाबू सारण भाजपा की नींव थे । उन्होंने भाजपा के विस्तार के लिए कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम है कि आज भाजपा जिले मे नम्बर एक की सदस्यों वाली पार्टी है । वे भाजपा के जिलाध्यक्ष को साथ साथ एक महान समाजसेवी भी थे । वे हमेशा लोगों को मदद करने के लिए तत्पर  रहते थे ।
इस अवसर पर अपने संबोधन मे समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि गणेश बाबू के जीवन से हमे सीख लेनी चाहिए ।


इस अवसर पर सर्व प्रथम सभी आगत अतिथियों ने स्व गणेश बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
स्व गणेश बाबू 1993 से पहले लगातार दस वर्षों तक भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे । उनका निधन 12 नवम्बर 1993 को एक सड़क दुर्घटना मे हो गयी थी।
इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह , जिला मंत्री सुपन राय , प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष हरेश्वर सिंह , पुर्व जिला मंत्री दिनेश सिंह राजन , पुर्व मुखिया अजय राय , डॉ निलिमा सिंह , विनय राय , सुमन जी शिक्षक , रजनीश कुमा कुमार , शिक्षक नेता राकेश सिंह , दिग्विजय सिंह बब्लु , दिपक  सिंह , मनीष कुमार  , अशोक कुमार राय ,दिनबंधु गांधी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Post

You Missed