भगवानपुर, बेगूसराय।।
प्रखंड क्षेत्र में घरेलू कलह में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त खबरों के अनुसार तेयाय ओपी क्षेत्र के बसही गांव निवासी अनिल कुमार महतो की 36 वर्षीय पत्नी ललिता देवी ने सोमवार की सुबह घरेलू कलह के कारण गले में फसरी लगाकर घर में ही आत्महत्या कर ली।
मृतिका को एक पुत्र तथा एक पुत्री है। जिसका मुंडन संस्कार 17 नवंबर को होने वाला था। जिसके लिए तैयारी चल रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि अनिल चार भाई में बड़ा था। दो भाई का विवाह हो चुका था तथा मृतिका संयुक्त परिवार में नहीं रहना चाहती थी। अनिल महतो परदेस में रहता था। दो दिन पूर्व घर आया था।
तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया है।