बरौनी, बेगूसराय, नीरज कुमार।।
आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बरौनी, गढ़हरा, बारो के आसपास क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था के लिए छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
चौंकाने बाली बात यह है कि अधिकतर घाटों की साफ सफाई का कार्य स्थानीय लोगों व ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है।ग्रामीणों की मानें तो इस कार्य में प्रखण्ड के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि संवेदहीन बनें रहते हैं।
इसी क्रम में तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत निपनियां मधुरापुर पंचायत के पुवारी टोला गंगा सीढ़ी घाट पर आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों एवं घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मां गंगा युवा विकास समिति के सदस्यों द्वारा युद्ध स्तर पर साफ सफाई का कार्यक्रम किया जा रहा है।
समिति के सदस्य सौरव कुमार ने बताया पिछले पांच दिनों से समिति के सदस्यों द्वारा दिन रात मेहनत कर सीढ़ी घाट के साफ सफाई कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि घाट की साफ सफाई एवं अन्य विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रखण्ड पदाधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं।
जबकि इस गंगा के पवित्र सीढ़ी घाट पर क्षेत्र के कई गांवों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भास्कर की आराधना को आते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि इस घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइट, पानी एवं तैराक की व्यवस्था समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है।
बताते चलें कि पिछले 8 वर्षों से मां गंगा विकास समिति के सभी सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग से घाट की सफाई बड़े ही उत्साह से किया जाता है।
इस कार्य में समिति के अमित कुमार, भोला कुमार, गुलशन कुमार, अमलेश कुमार, प्रिंस कुमार, अवनीश कुमार आदि सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलता है।