बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले में भारत स्काउट व गाइड के स्थापना दिवस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्काउट विभाग में स्थापना दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता कोषाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने किया।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा कैंपस की साफ-सफाई की गई। तत्पश्चात झंडोत्तोलन कर लॉर्ड बेडन पॉवेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त हरिकांत चौधरी ने कहा कि स्काउटिंग देश सेवा के लिए बनाया गया है। स्काउटिंग से बच्चों को स्वतंत्रता बनने को प्रेरित करता है एवं उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड से हमें अनुशासन सिखाती है। चीजों को समझने की दृष्टि विकसित करती है, ताकि आने वाले समय में जीवन को सहज व सरल बना सके।
मुख्य प्रशिक्षक मनोज मिश्रा ने बताया कि स्काउटिंग से बच्चों में शारीरिक मानसिक व बौद्धिक शक्ति का विकास होता है।
इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रशिक्षक अभिनव, सुमित, हर्ष, प्रियांशु, रोहित, कुणाल, केशव सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन मनोज मिश्रा ने किया।