बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार ताइक्वांडो संघ के मुख्य प्रबंध निदेशक मनीष चंद्र राय बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र पहुँचे। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन एवं सचिव नन्दु कुमार सहित जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियो ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री राय ने पिछले दिनो आयोजित जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिला संघ को बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि बेगूसराय खेलो मे काफी समृद्ध रहा है। एक ओर यहाँ के खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर जिले का नाम रौशन कर रहे है। वही यह जिला उत्कृष्ट आयोजन कर बाकी जिलो के लिए उदाहरण पेश कर रहा है। उन्होने जिला ताइक्वांडो संघ के कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन पूरे बिहार मे ताइक्वांडो खेल को बढावा देने हेतु समर्पित है, इस खेल मे यहाँ के खिलाडी आगे बढ़े, इसके लिए राज्य इकाई लगातार प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर उन्होने संघ से खिलाडियो को और सुविधा प्रदान करने को कहा।
इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि बेगूसराय, राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आयोजन को कराने हेतु इच्छुक है। इस आशय का आवेदन भी उन्होने मुख्य प्रबंध निदेशक को सौंपा। सचिव नन्दु कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन हेतु पूर्ण रूप से तैयार है। जिला संघ राज्य से आए हुए खिलाडियो के सुविधाओ मे कोई कसर नही छोडेगी।
इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, कोषाध्यक्ष राधा स्वामी, कार्यकारिणी सदस्य वागीश आनन्द, मणिकान्त, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सौरभ कुमार, विकेश कुमार, जीतू कुमार उपस्थित थे।