Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय में चोरी की बड़ी वारदात, लाखों रुपए के जेवरात सहित कीमती सामान की चोरी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बेखौफ चोरों का कहर लगातार जारी है। प्रशासनिक खौफ इन लोगों के बीच अब नहीं रहा है।

सोमवार की देर रात बदमाशों ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरियामा गांव में एक शिक्षिका के घर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें बड़े बक्सा को तोड़कर करीब पांच लाख का जेवर सहित कीमती सामान गायब कर दिया गया है।

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित शिक्षिका अल्पना कुमारी ने बताया कि वह गढ़पुरा में किराए का मकान लेकर रहती है। गांव में सब कीमती सामान रहता है। मंगलवार की सुबह चोरी करने की सूचना मिली। बदमाशों ने कमरे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश करने के बाद बक्सा का कब्जा खोलकर करीब एक सौ ग्राम सोना का आभूषण, जिसमें दो चेन, दो झुमका, दो टीका, चार अंगूठी, दो सौ ग्राम चांदी का चार पायल, 30 पीस साड़ी, छह हजार रुपया तथा कीमती बर्तन गायब कर दिया है।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि घर के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सोए हुए थे, इसी दौरान बदमाशों ने सूने पड़े इस कमरे का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। आशंका जताई जा रही है कि आसपड़ोस रहने वाले किसी की मिली भगत से इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शिक्षिका के पति अमरेश कुमार के आवेदन और पूछताछ के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed