बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफ़ाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह समापन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन एलएंडडी सेंटर में श्री आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एंड एचएसई), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री एस के सिन्हा, महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, श्री मिथिलेश कुमार, सचिव, श्री प्रवीण कुमार, सीईसी आईओए, श्री ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, श्री रजनीश रंजन, उप महासचिव, बीटीएमयू, पुरस्कार विजेता और सीआईएसएफ जवान की उपस्थिति में किया गया।
श्री एन राजेश, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) ने सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के विवरण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एक विशेष किट के साथ विशेष प्रकाशन का अनावरण किया गया। पुरस्कार विजेताओं को मुख्य महाप्रबंधकगण, आईओओए और बीटीएमयू द्वारा सम्मानित किया गया।
श्री आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) ने अपने संबोधन में सभी अधिकारियों को सलाह दी कि वे सतर्कता टीम को अपना समर्थन और मार्गदर्शक मानें। उन्होंने पूरे आयोजन के सफल आयोजन में सराहनीय प्रयासों की भी सराहना की। श्री राजेश कुमार, एम (सतर्कता) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इससे पूर्व दिनांक 31.10.2021 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया था। कवि हृदय अशांत भोला और प्रख्यात हस्य व्यंग कवि श्री प्रफुल्ल मिश्रा ने बरौनी रिफाइनरी के आंतरिक प्रतिभाशाली कवियों के साथ देशभक्ति, आत्मनिर्भर भारत और भ्रष्टाचार विरोधी पर अपनी कविता के माध्यम से दर्शकों को लुभाया।