Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय :: 19वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कल्याण केंद्र ताइक्वांडो क्लब चैम्पियन, बरौनी ताइक्वांडो क्लब उपविजेता

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

19वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2021 मे कल्याण केंद्र चैम्पियन बनी, जबकि बरौनी ताइक्वांडो क्लब उपविजेता बनी। कल्याण केन्द्र ने इस प्रतियोगिता मे 22 स्वर्ण, 07 रजत तथा 18 कांस्य पदक जीता। वही बरौनी ताइक्वांडो क्लब ने 17 स्वर्ण, 12 रजत तथा 14 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता बनी।

बरौनी रिफाइनरी जिले के प्रतिभाओ के पल्लवित एवं पुष्पित करने हेतु सतत् प्रयत्नशील है। जिले मे खेल विकास हेतु बरौनी रिफाइनरी नियमित रूप से अपना सहयोग करती रहेगी। बेगूसराय जिला खेलो मे काफी समृद्ध रहा है, यहाॅ की प्रतिभाऐ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर अपना प्रतिभा का जौहर दिखाते रहे है – उपरोक्त बाते 19 वी जिलास्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2021 के समापन समारोह के अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक सह बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने कही।

उक्त अवसर पर सुश्री मिस्त्री ने कहा कि ताइक्वांडो का खेल, बेगूसराय मे इतना लोकप्रिय है, यह देखकर उन्हे खुशी होती है। खिलाडियो को संबोधित करते हुए कहा कि जीत और हार मे मामूली का अंतर होता है। हारने वाले का अपनी गलतियो से सबक लेकर और परिश्रम करना चाहिए। जबकि विजयी खिलाडी को अपने प्रदर्शन को इस स्तर पर पहुंचाए जिससे राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन हो सके।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोराना का खतरा अभी टला नही है इसलिए अभी भी सब लोग मास्क का उपयोग नियमित रूप से करते रहे।

बरौनी रिफाइनरी ने दिया कल्याण केंद्र ताइक्वांडो कीट

इस समारोह मे बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने कल्याण केंद्र को ताइक्वांडो कीट दिया। इस कीट मे ह्युमेन डुमिनी, फेन पैड, पावर कीक पैड, ईरानी बैग पैड शामिल है। इस कीट को जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन, कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द तथा कल्याण केंद्र ताइक्वांडो क्लब के मुख्य कोच नन्दु कुमार ने कार्यपालक निदेशक से प्राप्त किया।

इससे पूर्व आगत अतिथियो का स्वागत बेगूसराय जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने किया। इस अवसर पर IMA के सचिव डा रंजन चौधरी ने जिले के खेल एवं खिलाडियो की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहने की बात कही। ऑफिसर एसोसिएशन के प्रवीण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक ( मानव संसाधन) तरूण कुमार बिशई, ऑफिसर एसोसिएशन के प्रवीण कुमार, , बी टी एम यू के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार मुन्ना, समाजसेवी दिनेश टिबरेवाल तथा शिक्षिका अनुपमा सिंह ने खिलाडियो को संबोधित कर सभी खिलाडियो को इस प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी।

इस समारोह का संचालन कल्याण केंद्र के सांस्कृतिक प्रभारी महेश राव ने किया। इस अवसर पर ऑफिसर एसोसिएशन के मृदुल सिन्हा ,एटक राज्य सचिव ललन कुमार, बी टी एम यू के उपाध्यक्ष विभाकर कुमार, जिला ताइक्वांडो सचिव नन्दु कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष साइमन मुर्मू , कल्याण केन्द्र मीडिया प्रभारी वागीश आनंद, डा हरीश, वरीय प्रबंधक प्रतीश डेमटा,बॉल बैडमिंटन के जिला सचिव विकास कुमार, बच्चो की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार, किलकारी के अभिनव कुमार, ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राधा स्वामी , तकनीकी कोच मणिकान्त , संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती , बरौनी ताइक्वांडो क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रशिक्षक मो फुरकान, मनोज स्वर्णकार, कोच महेन्द्र कुमार, जय शंकर चौधरी , शिव कुमार, रूपेश कुमार, श्याम कुमार राज , नीरज कुमार, सौरव कुमार, धर्समवीर कुमार, संध्या कुमारो समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कल्याण केंद्र के सचिव फूलेना रजक ने किया।

19 वी जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे जिले की कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी, बरौनी ताइक्वांडो क्लब , आइडियल ताइक्वांडो क्लब , बच्चो की पाठशाला , बलिया ताइक्वांडो क्लब , एस एस टाइगर ताइक्वांडो क्लब बरौनी , बीहट ताइक्वांडो क्लब , राज ताइक्वांडो क्लब , जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब तेघडा , इन्टरनेशनल ताइक्वांडो क्लब , उडान इंटरनेशनल स्कूल , गुरूकुल आश्रम, आर्क इन्टरनेशनल स्कूल , ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल , बी आर डी ए भी टाउनशिप, क्रेजी वर्ड स्कूल , विद्या मंदिर, विद्या नॉलेज पार्क ने हिस्सा लिया।

पदक जीतने के लिए खिलाडियो ने लगाया पूरा जोर

जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के दोनो वर्गो मे खिलाडियो को पदक जीतने के लिए पूरा जोर लगाना पडा। कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे।

सीनियर बालिका वर्ग का परिणाम

बरौनी की रानी प्रवीण ने ,बलिया की पूजा कुमारी ,कल्याण केन्द्र की रागिनी कुमारी , बरौनी की आकांक्षा कुमारी , कल्याण केंद्र की श्रेया रानी , कल्याण केंद्र की कामिनी कुमारी , ने स्वर्ण पदक जीती।

जूनियर बालक वर्ग का परिणाम

आइडियल क्लब के शिवम कुमार, जीवन शक्ति के विकास कुमार, बरौनी के गुल्फाम आलम , बरौनी के शिवांश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता।

सीनियर बालिका वर्ग का परिणाम

कल्याण केंद्र की नागेश्वरी कुमारी तथा बरौनी की ऊर्जा ने स्वर्ण पदक तथा जीवन शक्ति की साहिल सोनी ने रजत पदक जीता।

सीनियर बालक वर्ग का परिणाम

बलिया के मो समीर , कल्याण केंद्र के नीरज कुमार, कल्याण केंद्र के धीरज कुमार, कल्याण केंद्र के राम कृष्ण कुमार, कल्याण केंद्र के पीयूष कुमार, कल्याण केंद्र के विकेश कुमार, कल्याण केंद्र के ही सौरभ कुमार तथा शशांक कुमार ने स्वर्ण पदक जीता।

वही सीनियर बालक वर्ग के विभिन्न वर्गो मे कल्याण केंद्र के आदर्श कुमार, कल्याण केंद्र के सूरज कुमार, बरौनी के सिद्धार्थ कुमार, कल्याण केंद्र के साहनवाज खान , जीवन शक्ति के ऋतुराज कुमार, बलिया के मो फरमान तथा बलिया के रौशन कुमार ने रजत पदक जीता।

वही , कल्याण केंद्र के छोटू कुमार, एस एस टाइगर के मो बरकत , जीवन शक्ति के विशाल कुमार, आइडियल क्लब के अभिषेक कुमार, एस एस टाइगर के गोलू कुमार, जीवन शक्ति के अंकुश कुमार, आइडियल क्लब के चन्द्र कान्त कुमार, जीवन शक्ति के ऋतुराज कुमार, कल्याण केंद्र के कौशल कुमार ने काॅस्य पदक जीता।

फूमशे के खेल को देख रोमांचित हुए दर्शक

द्वितीय फूमशे प्रतियोगिता को देखकर उपस्थित दर्शक रोमांचित हो उठे। खिलाडियो के उत्कृष्ट खेल पर काफी देर तक तालियाॅ बजती रही।

द्वितीय फूमशे ताइक्वांडो का परिणाम

सब जूनियर बालक एकल वर्ग मे कल्याण केंद्र के गौरव शरण ने स्वर्ण तथा कल्याण केंद्र के ही राजवीर ने रजत पदक जीता। कैडेट बालक एकल वर्ग मे कल्याण केन्द्र के जयंत कुमार ने स्वर्ण जीता।

जूनियर बालक वर्ग मे कल्याण केन्द्र के अमृत कुमार ने स्वर्ण तथा कल्याण केन्द्र के ही लक्ष्य भंगालिया ने रजत पदक जीता। जूनियर बालिका एकल वर्ग मे कल्याण केन्द्र की ग्रेशी शरण ने स्वर्ण जीता।

सीनियर बालक एकल वर्ग मे कल्याण केन्द्र के राजवंशी ने स्वर्ण तथा बालिका एकल मे नागेश्वरी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता। ग्रुप बालिका वर्ग मे कल्याण केन्द्र के प्रबिता साहा , ग्रेसी शरण तथा सृष्टि कुमारी की जोडी ने स्वर्ण पदक जीता।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed