Fri. Apr 25th, 2025

बरौनी रिफ़ाइनरी में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वें जन्म दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफ़ाइनरी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वें जन्म दिवस के अवसर पर बरौनी रिफाइनरी में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित स्टेडियम में सुबह 07.00 बजे कार्यपालक निर्देशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने अधिकारीगण, कर्मचारीगण, डीजीआर एवं बरौनी यूनिट के केऔसुबल के जवानों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई। राष्ट्र की एकता को बढ़ावा देने के लिय बरौनी रिफाइनरी के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, डीजीआर एवं बरौनी यूनिट के केऔसुबल के जवानों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत टाउनशिप में प्रभातफेरी का भी आयोजन किया गया साथ ही सभी ने सत्यनिष्ठा शपथ ली और देश की सेवा में कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से समर्पित रहने के संकल्प को दोहराया। प्रभातफेरी के माध्यम से टाउनशिप निवासियों को जागरूक किया गया।

इस इस अवसर पर श्री आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), श्री अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन), श्री रवीश कुमार सिंह, कमांडेंट, केऔसुबल, महाप्रबंधकगण, श्री आर के सिंह, उप कमांडेंट केऔसुबल, श्री एन राजेश, उप महाप्रबंधक (सतर्कता), अधिकारी, कर्मचारी, सीआईएसएफ़ और डीजीआर के जवान उपस्थित थे।

इससे पूर्व टाउनशिप की गृहिणियों को जागरूक करने के उद्देश्य से आशु-भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें “सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” विषय पर महिलाओं ने अपने विचारों को व्यक्त किया। केन्द्रीय विद्यालय, आईओसी के शिक्षक श्री सौरभ मिश्रा और श्री नयन सिन्हा ने विजेताओं का चयन किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed