Fri. Apr 25th, 2025

कल्याण केंद्र और बेगूसराय ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सब जूनियर कैडेट, जूनियर तथा सब जूनियर वर्ग मे बालक तथा बालिका वर्ग के मुकाबले जारी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

कल्याण केंद्र और बेगूसराय ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हाॅल मे आयोजित 19 वी जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है। इस प्रतियोगिता मे सब जूनियर, कैडेट, जूनियर तथा सब जूनियर वर्ग मे बालक तथा बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे है। मालूम हो कि जिले के विभिन्न क्लबो के 250 खिलाडी इस प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है।

ज्ञातव्य हो कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने किया था।

19वी जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे अब तक का परिणाम

सब जूनियर बालक वर्ग का परिणाम

युवराज ( विद्या नालेज पार्क) , देवराज ( एस एस टाइगर) , कुश सिंह ( बरौनी ) , एम डी साहेब ( विद्या नालेज पार्क) , तौशीक शब्बीर ( एस एस टाइगर) , नीरज कुमार ( बलिया ) , हंसराज ( बीहट ) , अनिकेत कुमार ( बीहट ) , एम डी आशिक ( बरौनी ) , सोनू कुमार ( जीवन शक्ति ) ,मुकुन्द ( राज ताइक्वांडो ) , पीयूष कुमार ( बलिया ) ने स्वर्ण पदक जीता।

जबकि इसी वर्ग मे सिद्धांत राज ( राज क्लब) , रौशन कुमार ( जीवन शक्ति ) , आयुश कुमार ( बरौनी ) , रीशव कुमार ( बलिया ) , अजय कुमार ( कल्याण केंद्र), रीशव कुमार –2 ( बलिया ) , अंकित कुमार ( बरौनी ) , अंकित कुमार ( जीवन शक्ति ) , सन्नी कुमार ( बीहट ) , गुड्डू कुमार ( बलिया ) , प्रिस कुमार ( बीहट) , अथर इमरान ( बरौनी ) ने रजत पदक जीता।
वही इसी वर्ग का कांस्य पदक आयुश कुमार ( बलिया ) , आयुश कुमार ( कल्याण केंद्र) , प्रशान्त कुमार ( बरौनी ), रवीश कुमार ( बीहट) , आयुश कुमार ( बच्चो की पाठशाला ) , आर्यन राज ( जीवन शक्ति ) , लव सिंह ( बरौनी ) , आदित्य कुमार ( राज क्लब ) , शिव शक्ति कुमार ( राज क्लब) , ऋषि राज ( विद्या नाॅलेजपार्क) , हर्ष राज ( विद्या नाॅलेजपार्क) , हर्ष आनन्द ( राज क्लब) , युवराज सिंह ( बलिया ) , माधव राज ( जी आर मिशन ) , युवराज कुमार ( एस एस टाइगर) , समीर कुमार ( बरौनी ) , आदर्श कुमार ( कल्याण केंद्र) , प्रेम कुमार ( एस एस टाइगर) , गौरव शरण ( कल्याण केंद्र) , अनय आर्यन ( कल्याण केंद्र) , दर्शिल आर्या ने कांस्य पदक जीता।


कैडेट बालिका वर्ग का परिणाम

अंजलि कुमारी ( बरौनी ) , रूपाली कुमारी ( बरौनी ) , सुमन कुमारी ( बीहट ) , अवन्तिका कुमारी ( कल्याण केंद्र) , अंजलि कुमारी ( बलिया ) , अमृता झा ( जीवन शक्ति ) , आस्था ( कल्याण केंद्र) , तान्या सिंह ( कल्याण केंद्र) , खुशी कुमारी ( विद्या नाॅलेजपार्क) , नयन तारा ( बरौनी ) ने इस वर्ग मे स्वर्ण पदक जीता।

वही इसी वर्ग मे पलक कुमारी ( जीवन शक्ति ) , स्वीटी कुमारी ( बलिया ) , जूही कुमारी ( एस एस टाइगर) , मिली कुमारी ( बीहट) , लालसा कुमारी ( जीवन शक्ति ) , पलक ( बीहट) , वैष्णवी कुमारी ( राज क्लब) , आयुशी कुमारी ( एस एस टाइगर) ने रजत पदक जीता।

जबकि इसी वर्ग मे खुशी कुमारी ( राज क्लब) , खुशबू कुमारी ( बलिया ) , मिनाक्षी कुमारी ( बरौनी ) , मिनाक्षी कुमारी ( बलिया ) , मुस्कान कुमारी ( क्रेजी बर्डस) , छवि ( बीहट) , आरोही सिंह ( कल्याण केंद्र) , राज नन्दनी ( एस एस टाइगर) , शौर्य श्री ( बरौनी ) , कुमारी सिद्धि ( आइडियल क्लब ) , रीया भारती ( जीवन शक्ति ) , कशिश कुमारी ( जीवन शक्ति ) , रीतु कुमारी ( जीवन शक्ति ) , आशी शांडिल्य ( कल्याण केंद्र) ने कांस्य पदक जीता।

कैडेट बालक वर्ग का परिणाम

एम डी हशीब ( एस एस टाइगर) , दिनकर कुमार ( जी आर मिशन) , कृष कुमार ( बलिया ) , आर्यन कुमार ( बलिया ) , किशव कुमार ( बीहट ) , सचिन कुमार ( बलिया ) , प्रिय रंजन ( गुरूकुल आश्रम) , दिव्यांशु कुमार ( उडान इंटरनेशनल) , गौरव कुमार ( बलिया ) , सुदर्शन कुमार ( आइडियल क्लब ) ने स्वर्ण पदक जीता।

जबकि इसी वर्ग मे आयुश कुमार मिश्रा ( बरौनी ) , शिवम सिन्हा ( उडान इंटरनेशनल) , एम डी शाही ( एस एस टाइगर) , रीशव कुमार ( जी आर मिशन ) , श्याम कुमार ( राज क्लब) , एम डी फरमान ( बरौनी ) , नितीन कुमार ( ग्रीन लैण्ड) , राकेश कुमार ( बीहट) , सिद्धांत कुमार ( जीवन शक्ति ) ने रजत पदक जीता।

जबकि इसी वर्ग का रोनित राज ( बरौनी ) , राजू कुमार ( बच्चो की पाठशाला ), एम डी अली ( बरौनी ) , श्रवण कुमार ( जीवन शक्ति ) , प्रिस कुमार ( कल्याण केंद्र) , सत्यम कुमार ( जी आर मिशन ) , आलोक कुमार ( कल्याण केंद्र) , नितीन वत्स ( उडान इंटरनेशनल) , गौतम कुमार ( जीवन शक्ति ) , आलोक राय ( एस एस टाइगर) , मनीष कुमार ( राज क्लब) , एम डी शाहिद आफरीदी ( बलिया ) , अविनाश कुमार ( बरौनी ) , अर्णव कुमार ( जीवन शक्ति ) , हेमंत कुमार ( बरौनी ) , प्रांजल गुप्ता ( कल्याण केंद्र) , अनिकेत कुमार ( बीहट) , प्रत्युश गुप्ता ( कल्याण केंद्र) ने कांस्य पदक जीता।


जूनियर बालिका वर्ग का परिणाम

मेघा कुमारी ( एस एस टाइगर) , स्मिता कुमारी ( बलिया ) , सृष्टि कुमारी ( कल्याण केंद्र) , राखी कुमारी ( जी आर मिशन ) , अंजलि कुमारी ( बरौनी ) , प्रविता साहा ( कल्याण केंद्र) , श्वाति कुमारी ( जीवन शक्ति ) , सोनम कुमारी ( कल्याण केंद्र) , आदिति कुमारी ( बरौनी ) , ग्रेशी शरण ( कल्याण) ने स्वर्ण पदक जीत।

वही इसी वर्ग मे कीमती कुमारी ( बच्चो की पाठशाला ) , कुमकुम कुमारी ( बच्चो की पाठशाला ) , अंशिका कुमारी ( जीवन शक्ति ) , प्रीति कुमारी ( बलिया ) , गीता कुमारी ( बलिया ) ने रजत पदक जीता।

वही इसी वर्ग मे आरुशी कुमारी ( जीवन शक्ति ) , पल्लवी कुमारी ( जीवन शक्ति ) , वर्षा रानी ( बरौनी ) , वैष्णवी कुमारी ( कल्याण केंद्र) , खुशी कुमारी ( बच्चो की पाठशाला ) ने कांस्य पदक जीता।

आज प्रतियोगिता का आखिरी दिन है। समाचार प्रेषण तक मुकाबला जारी है।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed