बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज बरौनी रिफाइनरी परिसर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रिफाइनरी के श्रमिकों के बीच लीगल ऐड कैंप काआयोजन किया गया।
इस लीगल ऐड कैंप की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनवर शमीम ने की। अध्यक्षता करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनवर शमीम ने कहा कि हम आजाद भारत में रह रहे हैं । हम सभी के लिए बड़े ही हर्ष का दिन है कि, आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रिफाइनरी के प्रांगण मे आपसभी के बीच देश की सेवा मे लगे श्रमिकों को जागरूक करने एवं आपके अधिकार के बारे मे बताने यहा आया हू।मौके पर सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनवर शमीम ने बताया कि नालशा एवं बालसा की कई जन कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है।आपसभी को ये जानना होगा कि आपके लिए कौन कौन सी योजनाए है। और उसका लाभ आपको कैसे मिलेगा। साथ ही साथ उपस्थित लोगो को बताया कि यदि आपको कोई परेशानी हो तो धरना प्रदर्शन न करके न्यायालय मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय आवे वहा आपकी मदद के लिए पीएलभी एवं पैनल अधिवक्ता है। जो आपकी मदद करेगे।
मौके पर समाजसेवी दिलीप सिन्हा एवं पीएलभी शैलेश कुमार ने उपस्थित सभी श्रमिकों को उनके लिए चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे विस्तृत रूप से बताया।कार्यक्रम से पुर्व रिफाइनरी मैनेजमेंट की ओर से एचआर मुकेश कुमार की ओर से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार का स्वागत किया। और बताया कि आज बड़े ही हर्ष का दिन है कि पहली बार न्यायाधीश आए है। और श्रमिकों को जागरूक करने आए है।
मौके पर रिफानरी के ला मैनेजर कपिल शर्मा, न्यायालय के पीएलभी शैलेश कुमार, सहायक उदय कुमार उपस्थित थे।