बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिला ताइक्वांडो संघ एवं कल्याण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान मे 19वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2021 टाउनशिप स्थित जुबली हॉल मे आयोजित होगा।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पूर्व कल्याण केन्द्र ताइक्वांडो क्लब के खिलाडियो के लिए कल्याण केंद्र के प्रांगण मे शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया।
इस शुभकामना समारोह को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होगे। जबकि बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह बरौनी रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री समापन समारोह में खिलाडियो का हौसला बढाए गे। उन्होने कहा कि अनुशासन, सही प्रशिक्षण एवं सतत् अभ्यास से ही सफलता मिलती है। इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता मे आने वाले सभी प्रतिभागियो एवं आगत अतिथियो की सुविधाओ हेतु संघ की ओर से कई प्रयास किए गये है। इस प्रतियोगिता के आयोजन मे कोरोना प्रोटोकोल का पूर्णतः पालन किया जाएगा।
कल्याण केंद्र के सचिव फूलेना रजक ने उपस्थित तमाम खिलाडियो को कोरोना प्रोटोकोल से अवगत कराया। साथ ही साथ खिलाडियो को उम्दा प्रदर्शन हेतु प्रेरित भी किया। साथ ही साथ उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता मे कल्याण केंद्र ताइक्वांडो क्लब के मुख्य कोच नन्दू कुमार एवं सहायक कोच की भूमिका मे श्याम कुमार राज होगे।
कल्याण केन्द्र के सांस्कृतिक प्रभारी महेश राव ने कल्याण केन्द्र के खिलाडियो को सुनहरे इतिहास से प्रेरित होकर इस प्रतियोगिता मे पदको का नया इतिहास बनाने हेतु खिलाडियो से आह्वान किया।
समारोह का संचालन करते हुए संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दू कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे जिले की सारी ताइक्वांडो क्लब हिस्सा लेगी। जिले से लगभग 250 खिलाडी इस प्रतियोगिता मे शिरकत करेगे। इस प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी हो गयी है।
इस प्रतियोगिता मे कल्याण केंद्र ताइक्वांडो क्लब के 55 खिलाडी सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग मे हिस्सा लेगे।
इस शुभकामना समारोह को जिला ताइक्वांडो संघ के कार्यकारिणी सदस्य सह कल्याण केंद्र मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द, तकनीकी कोच सह जिला ताइक्वांडो कार्यकारिणी सदस्य मणिकान्त, बी टी एम यू उपाध्यक्ष ललन कुमार, राम प्रमोद कुमार राय, गुरूकुल आश्रम के शिक्षक दीपक कुमार झा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी सौरव कुमार , रिफाइनरी कर्मी रंजीत कुमार दास , शिव कुमार , बीकेश कुमार , नीरज कुमार समेत काफी खिलाडी उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती ने किया।