बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-22 के सफल आयोजन हेतु की जाने वाली आवश्यक तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने की।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-22 के आयोजन के संबध में निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में अधिक-से-अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक है कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-22 दिनांक 15-18 दिसंबर, 2021 के दौरान गांधी स्टेडियम, बेगूसराय एवं श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम, बेगूसराय में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में कुल 14 खेल विधाओं यथा कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, कराटे, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, बुसु, कुश्ती, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, हैंडबॉल,फुटबॉल एवं क्रिकेट का (बालक एवं बालिका वर्ग हेतु आयु समूह 14, 17 एवं 19 वर्ष के लिए) किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों के पंजीयन हेतु दिनांक 15-30 नवंबर, 2021 की अवधि का निर्धारण भी किया गया है।
प्रतियोगिता में अधिकाधिक प्रतिभागियों के पंजीयन/भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसराय को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है ताकि आयोजन के संबंध में उन्हें विस्तार से जानकारी दी जा सके।
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने आयोजन के दौरान प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था करने, खेल केंद्रों पर साफ-सफाई का उचित प्रबंध रखने, मेडिकल टीम एवं सुरक्षा की व्यवस्था आदि करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान ही जिला पदाधिकारी ने शूटिंग खेल से संबंधित श्री सुमन कुमार एवं प्रत्यूष कुमार को अहमदाबाद में आयोजित जी.वी.मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मानित किया था। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन जिले के खेल विकास में सहयोग हेतु तत्पर है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री रजनीकांत प्रवीण, प्रधानाध्यापक, बी.पी.इंटर उच्च विद्यालय, प्रधानाध्यापक, बी.एस.एस.कॉलेजिएट, बेगूसराय, प्रधानाध्यापक, ओमर बालिका उच्च विद्यालय, प्रधानाध्यापक, जे.के.उच्च विद्यालय, जिला समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पवन कुमार, ताईक्वांडो संघ के सचिव नंदू कुमार, कराटे के सचिव गोविंद झा, एथलेटिक्स संघ के सचिव दीपक दीप, खो खो संघ के सचिव सी के शर्मा, वरीय खिलाड़ी गौरव भारद्वाज, दीपक कुमार, शारीरिक शिक्षक रंधीर कुमार, मणिकांत, अरविंद कुमार, बबिता कुमारी, पंकज पंडित, कोच राजकुमार, रौशन कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।