बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुपालन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 अक्टूबर से 01 नवंबर 2021 तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आधारित ‘स्वतंत्र भारत @ 75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ है।
इसके तहत आज बरौनी रिफाइनरी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार मिटाने हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
बरौनी रिफाइनरी के प्रशासनिक भवन में सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा शपथ दिलवाई। श्री बी बी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग, श्री आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) ने इंडियनऑयल के अध्यक्ष श्री एस एम वैद्य, श्री एन राजेश, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) ने मुख्य सतर्कता अधिकारी, इंडियनऑयल श्री अनंत कुमार सिंह के संदेश को साझा किया।
इस अवसर पर सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने अपने सम्बोधन में सभी कर्मचारियों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सत्यनिष्ठा, अनुशासन और कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री आर के सिंह, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, महाप्रबंधकगण, आईओओए के सचिव, श्री मिथिलेश कुमार, बीटीएमयू एवं आईओओए के प्रतिनिधि, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यस्थल पर कार्यरत अन्य कर्मचारियों के लिए किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से सतर्कता जागरूकता रथ को सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने झण्डा दिखाकर रवाना किया। यह रथ बेगूसराय के ग्रामीण इलाकों के लोगों के बीच भ्रष्टाचार मिटाने और देश को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करेंगे।
इसी कड़ी में बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारियों, आश्रितों, बीआर डीएवी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, आईओसी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोविंदपुर के बच्चों तथा राजकिय पॉलिटैक्निक कॉलेज, बेगुसराय के युवाओं के लिए ‘स्वतंत्र भारत @ 75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ विषय पर नारा, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।