बछवाडा़ :~ बेगूसराय ::~~
Rakesh yadav :-
@ दबंगों द्वारा सिंचाई नहीं करने दिए जाने से सुख रहा आठ बीघे का रवि फसल
तख्त बदला ताज बदला मगर सुदूर देहातों में सामंतों एवं उपद्रवियों का राज नहीं बदला। उक्त पंक्तियों का जीता जागता उदाहरण बछवाडा़ एवं मंसुरचक प्रखंडों के सीमा पर बसे सुदूर देहात घकजरी गांव में देखने को मिलता है। गुरूवार को समुचा देश होली की खुशियाँ मना रहा था।

वहीं धकजरी गांव के लगभग आधे दर्जन किसान अतातायियों का दंश झेल रहे थे। यह सब वाकया उस समय हुआ जब स्थानीय किसान रामभरोष यादव, नंदलाल यादव, शिवकुमार होली के उमंग को त्याग कर दो जुम की रोटी की खातिर अपने-अपने खेत मे पटवन हेतु स्थानीय बलान नदी मे सेक्शन पाईप लगाकर सिंचाई करने ही वाले थे। तभी अचानक गांव के हीं दबंग प्रवृति के लोग शशिकांत झा अपने टीम के साथ नदी किनारे पहुंचकर भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे और कहा की तुमलोग अपना-अपना खेत हमें देदो। अन्यथा खेती करना तो दुर जमीन पर कदम भी नहीं रखने दिया जाएगा।

विरोध करने पर किसानों के साथ मारपीट करते हुए भगा दिया गया। साथ हीं नदी किनारे लगे पम्प सेट को खराब कर ब्लेड से पाईप को भी काट दिया। मामले को लेकर किसानों के पक्ष में आए वार्ड सद्स्या मंजू देवी ने अंचलाधिकारी मंसुरचक को आवेदन देते हुए बताया कि शशिकांत झा राजद के जिला महासचिव है। निंदनीय है कि किसानों ने खरिफ की अच्छी पैदावार के बाद जबसे खेतों में रवि फसल की बुआई की गयी है तब से उक्त सामंती की गिद्ध दृष्टी किसानों के उपजाऊ भूमि पर टिकी है। किसानों ने बुआई के पश्चात कई बार पटवन करने का प्रयास किया। मगर हरेक प्रयास के क्रम में उक्त दबंग अपने टीम के साथ पहुंचकर जबरन रोक दिया।
नतीजा यह है कि कुल आठ बीघे में लगे रवि फसल सुखकर बर्बाद होने के कगार पर है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी को प्यासे उन खेतों में अब पटवन करने से भी फसल उपजने की कोई सम्भावना नहीं है।
मंसुरचक थानाध्यक्ष वार्ड सद्स्या के द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दिया है। मामले मे वार्ड सद्स्या की ओर से कुल सात लोगों राजद के महासचिव शशिकांत झा, हरिओम झा, भुल्लु झा, शम्भू झा, रोहित झा, सुमन झा एवं राजाराम झा को आरोपित बनाया गया है।
