*सदर अनुमंडल के एकमा प्रखंड के जिला परिषद भाग तीन से वीणा देवी ने किया नामांकन*
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,
एकमा : सदर अनुमंडल के एकमा प्रखंड के जिला परिषद भाग तीन से सदर अनुमंडल कार्यालय में वीणा देवी अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।
नामांकन के बाद सीपीआर न्यूज़ इंडिया से बातचीत करते हुए बोलीं की मैं और मेरा परिवार एकमा भाग तीन क्षेत्र में लगातार जनसेवा करते आ रही हूं । मेरे स्वच्छ क्षवि व सेवा भाव प्रशन्न जनता मुझे आपार बहुमत के साथ विजयी बनाएगी ।
इस अवसर पर जिला परिषद प्रत्याशी वीना देवी के पति विजय पांडे उर्फ टिका बाबा ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग को अपने कर्म पर पूरा विश्वास है ।
हमारा पूरा परिवार क्षेत्र के जनता के हर सुखदुख में मदद के लिए आगे रहा हूँ ।
मेरा पुर जीवन जनता को समर्पित है । मैं वर्षों से जनसेवा करते आ रहा हूँ । जनता मुझे इस बार अपार समर्थन देगी । एकमा भाग तीन की जनता काफी समझदार है । मेरी प्रत्यासी वीणा देवी की जीत सुनिश्चित है । जनता भरपूर प्यार दुलार वीणा देवी को मिल रहा है ।