Fri. Apr 25th, 2025

ऑल इंडिया जी.वी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में सुमन कुमार ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में जीता गोल्ड मेडल

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

ऑल इंडिया जी.वी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप अहमदाबाद गुजरात में 10 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। जिसमें इनीयार गांव के निवासी दिनेश सिंह के पुत्र सुमन कुमार ने बेगूसराय राइफल संघ की ओर से बिहार को प्रतिनिधित्व करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में गोल्ड मेडल जीता।

इस प्रतियोगिता के पूरे भारत से विभिन्न राज्यों से कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें करी टक्कर के बाद सुमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुजरात राइफल संघ के सेक्रेटरी एवं इंडिया शूटिंग टीम के कोच ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इससे पहले भी सुमन ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं।

दूसरी ओर जूनियर वर्ग में खम्हार गांव निवासी डॉ अजय कुमार एवं डॉक्टर करुणा कुमारी के पुत्र प्रत्यूष कुमार ने 50 मीटर प्रोन इवेंट में नेशनल क्वालीफाई किया। पिछले वर्ष 10 मीटर में भी प्रत्यूष कुमार ने नेशनल क्वालीफाई किया था तथा स्टेट व जोनल में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।

ऑल इंडिया में गोल्ड जीतने वाले सुमन का कहना है कि उनकी सफलता में जिला राइफल संघ के सेक्रेटरी विनोद मस्करा, बरौनी राइफल क्लब के सेक्रेटरी राजा राम राय एवं अध्यक्ष एस .पी सर तथा जिलाधिकारी महोदय एवं आर्म्स मजिस्ट्रेट महोदय का बहुत बड़ा योगदान है। समय-समय पर क्रीड़ा भारती बेगूसराय, माया कौशल्या फाउंडेशन तथा मित्रों का सहयोग मिलता रहा।

उन्होंने यह भी कहा कि यह खेल बहुत खर्चीला है, तथा इस वक्त मुझे आगे जाने के लिए 15 से 20 लाख रुपए की आवश्यकता है।बहुत कम साधन एवं विपरीत परिस्थिति में भी मैंने जिले एवं राज्य का नाम रोशन किया है। अब मैं जिले के विधायक महोदय, सांसद महोदय और राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि मुझे इस खेल को आगे खेलने हेतु संसाधन एवं ट्रेनिंग के लिए आर्थिक रूप से सहयोग तथा उपयुक्त अधिकारिक मदद की जाए। यदि हमें आज मदद मिले तो हम ओलंपिक एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल में भारत को मेडल दिलाएंगे। अन्यथा मदद ना मिलने पर शीघ्र ही इस खेल को छोड़ना पड़ेगा। इससे पहले भी मैंने बहुत लोगों से कर्ज लेकर इस खेल को खेला है आगे मैं इसे खेलने में असमर्थ हूं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed