Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय :: जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप की तैयारी जोरो पर, 30-31अक्टूबर को होगा संपन्न

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

कल्याण केन्द्र रिफाइनरी टाउनशिप बेगूसराय में जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा दो दिवसीय 19वीं बेगूसराय जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप -2021 के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई।  आयोजन को सफल बनाने हेतु टाउनशिप स्थित ” सूरज भवन ” मे जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियो की बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि दिनांक 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बरौनी रिफाइनरी स्थित जुबली हॉल मे किया जाएगा। जिले के तकरीबन 250 खिलाडी सब जूनियर, कैडेट, सीनियर बालक और बालिका वर्ग मे हिस्सा लेगे। खिलाडियो के ठहरने के लिए कल्याण केन्द्र मे व्यवस्था की गयी है। इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने वाले पर्यवेक्षक, मैच अधिकारी , विभिन्न क्लबो के कोच तथा सभी प्रतिभागियो के सुविधा हेतु जिला ताइक्वांडो संघ प्रयत्नशील है।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि कोविड की स्थिति को देखते हुए इस प्रतियोगिता को चार ग्रुपो मे बांटा गया है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु जिले के विभिन्न ताइक्वांडो क्लब यथा कल्याण केन्द्र ताइक्वांडो एकेडमी, बरौनी ताइक्वांडो क्लब, आईडल ताइक्वांडो क्लब, बच्चों की पाठशाला, बलिया ताइक्वांडो क्लब, एस.एस टाइगर ताइक्वांडो क्लब बरौनी, बीहट ताइक्वांडो क्लब, राज ताइक्वांडो क्लब, जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब तेघड़ा, इन्टरनेशनल ताइक्वांडो क्लब, उडान इन्टरनेशनल स्कूल, गुरुकुल आश्रम, आर्क इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल ने इस प्रतियोगिता मे भाग लेने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

बैठक मे हिस्सा लेते हुए बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के अतिरिक महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बी टी एम यू हरसंभव सहयोग करेगी। इस समीक्षा बैठक मे जिला ताइक्वांडो कार्यकारिणी सदस्य वागीश आनंद, तकनीकी कोच सह कार्यकारिणी सदस्य मणिकान्त , अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सौरव कुमार उपस्थित थे।

जबकि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, कोषाध्यक्ष राधा स्वामी सर, प्रशिक्षक मो. फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार, महेन्द्र कुमार, जय शंकर चौधरी, शिव कुमार, रुपेश कुमार, श्याम जी, नीरज कुमार, श्याम कुमार राज, धर्मबीर कुमार चौधरी, जिशान लगातार लगे हुए है।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed