बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बछवाड़ा इकाई का नगर सम्मेलन सह इकाई गठन अयोध्या टोल में सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सह जिला संयोजक आलोक कुमार व संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रिंस कुमार रॉय ने किया।
नगर सम्मेलन में शामिल पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि एबीवीपी रचनात्मक कार्यों व आंदोलनात्मक कार्यों के माध्यम से सालों भर छात्र हित व समाज हितों में संघर्ष करती है। जिसका परिणाम है कि आज हमसे छात्र छात्रा वृहत रुप से एबीवीपी से जुड़ते हैं। इसी वजह से आज एबीवीपी दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना।
मौके पर उपस्थित पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राहुल कुमार व जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि बछवाड़ा में डिग्री कॉलेज नही होने के वजह से छात्र छात्राओं को दूसरे जिले की ओर जाना पड़ता है। स्नातकोत्तर के लिए भी बछवाड़ा से जिला केंद्र की दूरी अत्यधिक होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एबीवीपी डिग्री कॉलेज खुलने को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का कार्य करेगी।
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार व वरिष्ठ छात्र नेता प्रिंस कुमार रॉय ने कहा कि बछवाड़ा बाढ़ ग्रसित होने व वर्षा का पानी जगह जगह जमा होने के वजह से तरह तरह के बीमारियों को जन्म दे रही है। एबीवीपी सरकार के तमाम जनप्रतिनिधियों से कहना चाहती है की जल्द से जल्द बाढ़ का स्थाई निदान पर ध्यान दे।
जिला मीडिया प्रभारी आर्यन सिन्हा व नितीश कुमार ने कहा कि सरकार 10+2 कि घोषणा तो की लेकिन छात्र छात्राओं के लिए न बैठने की जगह है, न पढ़ाने को शिक्षक हैं। सिर्फ एडमिशन लेने व वसूली करने के लिए 10+2 की घोषणा करने की कार्य की है। एबीवीपी शिक्षक के बहाली के लिए भी आंदोलन करने का कार्य करेगी।
जिला संयोजक आलोक कुमार ने नगर इकाई की घोषणा की ।जिसको विभिन्न दायित्व दिया गया। जो इस प्रकार है।
नगर अध्यक्ष ;- मनोरंजन कुमार
नगर उपाध्यक्ष;- टिंकू गौतम, धनंजय कुमार
नगर मंत्री ;- रोहित कुमार
नगर सह मंत्री ;- केशव ,सुमन ,कन्हैया चौधरी
कोषाध्यक्ष;- कन्हैया रॉय
कार्यालय मंत्री ;- रिषु राज
मीडिया ;- प्रियेश कुमार
सह प्रमुख;- दयानंद कुमार
सोशल मीडिया ;- रोहित
सह मीडिया;- चन्दन
SFD प्रमुख ;- गौरव
SFS प्रमुख;- आलोक अमन
कार्यकारणी सदस्य
मासूम ,रितेश