Thu. Apr 24th, 2025

*आपका आशीर्वाद बना रहा तो किशुनपुर पंचायत का तस्वीर बदल देंगे : “मुखिया रिंकी सिंह”*

*आपका आशीर्वाद बना रहा तो किशुनपुर पंचायत का तस्वीर बदल देंगे : “मुखिया रिंकी सिंह”*

समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,

 

*स्टेट डेस्क*  : जलालपुर प्रखण्ड कार्यालय में पूरे दिन नामांकन को ले भीड़ रही। कई पंचायत के प्रतिनिधि ने अपना अपना नामांकन किया। वही किशुनपुर पंचायत निवर्तमान मुखिया रिंकी सिंह ने  मुखिया पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने ने कहा कि आज जलालपुर प्रखंड के किशुनपुर पंचायत में विकास की गंगा बह रही है। आने वाले समय में इस धारा को और तेज कर विकसित पंचायत बनाना मेरा पहला कर्तव्य है। हमने अपने मतदाताओं को जो परिवेश दिए है उसमें किसी को अपने पद का क्या अधिकार है वो भी पता कर लें। यही कारण है कि जिस रफ्तार से विकाश हो रहा है, उससे जनता बहुत खुश है। जनता के ही कहे अनुसार दूसरी बार आशिर्वाद फिर देंगी और विकास के सपना अवश्य पुरू करूगा। जिस प्रकार से जनता मालिक का प्यार आशीर्वाद अभी मिल रहा है। इसी तरह आगे भी बना रहे। किशुनपुर पंचायत का  तस्वीर बदल देंगे, इस पद पर रहकर क्या विकाश किया जा सकता है उससे निश्चित सब को अवगत कराएंगे*।

Related Post

You Missed