Fri. Jul 18th, 2025

एक सौ करोड़ कोरोना टीकाकरण पूरा, कोरोना वेरियर्स को किया सम्मानित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का आंकड़ा एक सौ करोड़ पार करने की सूचना प्रसारित होने के बाद गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वरियर्स को सम्मानित किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल पहुंचकर टीकाकरण से जुड़े सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। इसके बाद टीकाकरण कराने पहुंचे आम नागरिकों तथा कोरोना वरियर्स को भी सम्मानित किया गया।

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरी दुनिया परेशान हुई। देश में भी कोरोना ने कहर बरपाया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की बदौलत देश कोरोना पर काबू पाने में सफल हुआ। दुनिया में सबसे पहले भारत ने ना केवल कोरोना का टीका बनाकर अपने देश के लोगों को सुरक्षित किया, बल्कि वसुधैव कुटुंबकम की नीति पर चलते हुए दुनिया के तमाम जरूरतमंद देशों को टीका उपलब्ध कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत ने टीकाकरण के एक सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

इस मौके जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, कुंदन भारती, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु, नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष मिर्तुंजय वीरेश, जिला मंत्री अमरेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, लालबहादुर महतो, कमलनयन, सुधांशु कुमार, आलोक रंजन, अमित कुमार, मुकेश कुमार, गोपेश जयंत एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed