Fri. Apr 25th, 2025

स्मृति दिवस पर बेगूसराय के लाल, धरती पुत्र व पूर्व सांसद भोला बाबू को किया गया याद

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के लाल, धरती पुत्र व पूर्व सांसद भोला सिंह को शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में तृतीय स्मृति दिवस उनको याद  किया गया।  जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उनका जन्म दुन्ही गांव में हुआ था। आप प्रोफेसर थे। 1967 में वे विधायक बने, पहले निर्दलीय बने, उसके बाद सीपीआई के विधायक रहे, उसके बाद राजद में रहे और अंतिम समय मे बीजेपी के सांसद के साथ ही स्वर्गवास हो गए। भोला सिंह की विधानसभा 1967, 1972, 1977, 1980, 1985, 2000, 2005(दो बार । उसके बाद दो बार सांसद रहे, दो बार मंत्री रहे ,एक बार राज्य शिक्षा मंत्री बने ,दूसरे साल की गृही राज्य मंत्री बने ,अनेकों पद से होते हुए बीजेपी में शरण लिया और 2018 में मृत्यु हो गयी। ऐसे महान धरती पुत्र को शत-शत नमन।

इस अवसर पर दधीचि देह- दान समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा कि भोला बाबू हमारे बेगूसराय के धरती से जुड़े हुए नेता थे ।जिन्होंने जात-पात से ऊपर उठकर समाज की सेवा की और आज उनको मैं अपनी ओर से शत-शत नमन करता हूं।

स्मृति दिवस के अवसर पर इंजीनियर आलोक कुमार ने कहा की स्वर्गीय भोला बाबू मेरे बाबा शहीद सुखदेव सिंह से काफी लगाव था। उनका चर्चा आज भी मेरे पिता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह करते हैं। भोला बाबू महाकवि आरसी प्रसाद सिंह की यह कविता “मैं प्रवाह हूं” को बेहद पसंद करते थे। मैं श्रद्धा समर्पण के साथ यह रचना प्रस्तुत करता हूं ये जीवन क्या है? निर्झर है, मस्ती ही इसका पानी है सुख-दुख के दोनों-तीरों से, चल राह मनमानी है।

जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कहा कि भोला बाबू मेरे गार्जियन थे। जो जात-पात से ऊपर उठकर समाज की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे ।ऐसे महान पूर्व संसद को मेरा शत-शत नमन।

इस अवसर पर विकास कुमार सिन्हा अधिवक्ता, प्रवीण चंद्र पाठक ,अनाया कुमारी, अमर कुमार गौतम, आंचल कुमारी, महिला सेल सचिव सुनीता देवी, अनेकों ने उनके तैल्यचित्र पर माल्यार्पण की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed