Fri. Apr 25th, 2025

आस्था :: माँ दुर्गा के विसर्जन में भक्तों का उमड़ा सैलाब 

 

गढ़हरा, बरौनी, बेगूसराय, रविशंकर झा।।

गढ़हरा थाना अंतर्गत बीहट नगर परिषद क्षेत्र के गढ़हरा पुरानी बाजार में विराजमान देवी प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा व उत्साह के साथ रविवार को किया गया।

विसर्जन शोभायात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा। भक्तों ने अश्रुपूर नम आंखों के साथ मां दुर्गा को विदाई दी। गढ़हरा एवं आसपास के क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन का सिलसिला रविवार को जारी रहा।

सार्वजनिक दुर्गा स्थान पुरानी बाजार गढ़हरा के प्रतिमा विसर्जन में बैंड बाजों की धुन पर भक्तों ने नाचते गाते हुए विसर्जन करने के लिए गए। ट्रैक्टर में रखकर माता की प्रतिमाओं को लेकर पुरानी बाजार गढ़हरा से गढ़हरा हॉल्ट, मुसहरी चौक, ग्रामदेवता स्थान किउल गाँव, किउल ढाला के रास्ते जयनगर घाट पर पहुंचे। देवी मां के जुलूस में जयकारों के साथ साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाए गए।

माता के विसर्जन में गान बजान पर महिलाएं और बच्चे ने जमकर थिरके। विसर्जन में मौके पर उपस्थित अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उर्फ महंत जी, आचार्य बटोरन मिश्र, पंडित अमरेश मिश्र, व्रती गमक सिंह, परमानंद राय, शिवम चौधरी, राजन झा, वार्ड पार्षद शिवजी, जयजयराम सिंह, रामकुमार सिंह, राकेश सिंह, प्रह्लाद लाल, बालमुकुंद सिंह, सोनू सिंह, रवि शंकर झा, राहुल मिश्र, गुलशन, रोहन, मंगलम, प्रदीप, प्रवीण, संतोष ,संजय, सुजीत, मंटुन सिंह, बिट्टू, एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed