Wed. Feb 12th, 2025

दरभंगा :: बदमाशों ने मंदिर के पुजारी को गोली मार की हत्या, लोगों ने एक अपराधी को पकड़, पीट-पीटकर मार डाला

 

दरभंगा, न्यूज़ डेस्क।।

दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या आज गुरुवार की अहले सुबह गोली मार कर दी गई। घटना के दौरान पुजारी के बगल में मौजूद उनके एक सहयोगी भी गोली लगने से जख्मी हो गए। उनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मृत पुजारी की पहचान राजीव कुमार झा के रूप में की गयी है।

घायल युवक की पहचान शहर के चूनाभट्टी निवासी शंभू चौधरी के रूप में हुई है। घटना को कार सवार चार अपराधियों ने अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने इनमें से तीन अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया। भीड़ ने इनमें से एक अपराधी को पीट-पीटकर मार डाला।

मृत अपराधी की पहचान पुलकित सिंह के रूप में हुई है। उसके पिता राम उद्गार सिंह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कर्मी बताए जा रहे हैं। घटना में शामिल दो अन्य अपराधी भी स्थानीय लोगों की पिटाई से जख्मी हैं।
दोनों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा। भागने वाला अपराधी आशू कुमार है।

घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने घटना को काफी दुखद बताया। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।
पुजारी के भतीजा व पुत्र के साथ आरोपितों का मंगलवार से ही मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा होने की बात सामने आ रही है। बुधवार की देर शाम भी वहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें कुछ लोग जख्मी भी हुए थे। गोली चलाने वाला आरोपी पक्ष मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराने देर रात विश्वविद्यालय थाना पहुंचा था, लेकिन सुबह होते ही उन लोगों ने मंदिर पर पहुंचकर पुजारी व उनके सहयोगी को गोली मार दी। गोली लगने से पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुजारी के पेट व सीना में चार गोली लगी है।

इस घटना पर दरभंगा जिले के कांग्रेस प्रभारी के0डी0 हिमांशु ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर अपराधियों द्वारा यह घटना प्रशासन की विफलता है। राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है।
अपराधियों ने खुलेआम पुजारी को गोलियों से छलनी कर दिया। कांग्रेस पार्टी प्रशासन से मांग करती है कि अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाए और आगे ऐसी घटना ना हो उसके लिए सख्त कदम उठाए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed